- 9 फोन नंबर तक आधार कार्ड से हो सकते हैं लिंक
- सभी नंबरों को ऑनलाइन पता किया जा सकता है
- फिलहाल सुविधा कुछ ही जगहों पर है
20 अगस्त: हर आधार कार्ड एक मोबाइल नंबर से लिंक होता है। अलग-अलग जरूरत के हिसाब से कुछ लोग एक से ज्यादा मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करके रखते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) की गाइडलाइन के मुताबिक एक नागरिक एक आधार कार्ड से 9 तक अलग-अलग मोबाइल नंबर ऐड कर सकता है। आप चाहें तो आपके आधार कार्ड से कनेक्टेड सभी मोबाइल नंबर को चेक भी कर सकते हैं।
लोग चाहें तो DoT द्वारा तैयार किए गए एक पोर्टल से ये चेक कर सकते हैं कि उनके आधार कार्ड से कितने फोन नंबर रजिस्टर हैं। टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) पोर्टल के जरिए टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स उनके आधार कार्ड से लिंक सभी फोन नंबर्स को देख सकते हैं। हालांकि, यहां बताना जरूरी होगा कि ये सुविधा फिलहाल आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
5G price in India: 5G के लिए कितने चुकाने होंगे पैसे? कैसा होगा आपका फेवरेट पैक?
आधार नंबर से लिंक सभी नंबर को जानना इसलिए जरूरी होता है। क्योंकि, ये आपको उस नंबर को ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा जो अब एक्टिव नहीं है। साथ ही इससे KYC प्रक्रिया में भी आसानी होती है।
ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले TAFCOP पोर्टल (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php) पर जाएं।
- फिर यहां आकर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
- इसके बाद Request OTP बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को एंटर करें और Validate बटन को क्लिक करें।
सावधान! इन 35 ऐप्स में है खतरनाक वायरस, अगर आपके फोन इनमें से कोई भी हो तो तुरंत करें डिलीट
- इसके बाद TAFCOP पोर्टल पर आपके आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर दिखाई दे देंगे।
- सााथ ही इस पोर्टल में यूजर्स को उन नंबर्स को रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है जो उपयोग में नहीं हैं।