उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सीपी ने बताया है कि ACJM रवि कुमार दिवाकर को मंगलवार दोपहर एक पंजीकृत डाक से धमकी भरा पत्र मिला। डीसीपी वरुण मामले की जांच कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए कुल 9 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जिला जज की सुरक्षा में 10 पुलिस कर्मी तैनात हैं। वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण की अनुमति देने का आदेश जारी किया था।
तब जज रवि कुमार दिवाकर ने अपने आदेश में कहा था कि डर का माहौल बनाया जा रहा है। वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सर्वेक्षण स्थल पर जाने को लेकर भी चिंता व्यक्त की। दिवाकर ने कहा कि इस दीवानी मामले को असाधारण मामला बनाकर भय का माहौल बनाया गया। डर इस कदर है कि मेरा परिवार हमेशा मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है और मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता रहती है।
उन्होंने कहा था कि जब मैं घर से बाहर होता हूं तो मेरी पत्नी सुरक्षा को लेकर बार-बार चिंता व्यक्त करती है। मेरी मां (लखनऊ में) ने हमारी बातचीत के दौरान भी मेरी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।