लाइव टीवी

Indian Railways: वाराणसी से चलने वाली इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट, आधा दर्जन गाड़ियां रहेंगी निरस्त

Updated Jul 26, 2022 | 18:11 IST

Varanasi Railway: वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा। कुछ ट्रेनों का संचालन रूट बदलकर किया जाएगा। इसी तरह उत्तर रेलवे के अयोध्या-बाराबंकी रूट से जाने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट होगा। इसके पीछे भी निर्माण कार्य होना बड़ी वजह है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
वाराणसी से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त, कुछ ट्रेनों का बदला रूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • बनारस-प्रयागराज रेल खंड पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
  • दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन का 30 जुलाई तक बदला रहेगा रूट
  • उत्तर रेलवे के अयोध्या-बाराबंकी मार्ग की भी कई ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट

Varanasi News: आगामी कुछ दिनों तक वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि रेल प्रशासन की ओर से बनारस-प्रयागराज रेल खंड पर निर्माण कार्य के चलते 29 जुलाई तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि नई-दिल्ली व बनारस से 24 से 30 (25, 28 छोड़कर) जुलाई को जाने वाली नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर जाएगी। इस रूट के डायवर्जन से कुछ दिनों तक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों का आवागमन पूर्व की भांति फिर से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। 

मिली जानकारी के अनुसार 25 से 30 जुलाई तक नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर जाएगी। इसी तरह 27 जुलाई को बनारस-पुणे एक्सप्रेस लोहता-जंघई प्रयागराज होकर चलेगी। 30 जुलाई को दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को बनारस-जंघई प्रयागराज के रास्ते रवाना किया जाएगा। बता दें कि 25 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस प्रयागराज-जंघई-बनारस से होकर जाएगी। 30 जुलाई तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बनारस-जंघई प्रयागराज होकर गुजरेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ ही बलिया- प्रयागराज, मऊ- प्रयागराज और बनारस- प्रयागराज पैसेंजर 30 जुलाई तक निरस्त कर दी गई है। प्रयागराज से हावड़ा जाने वाली विभूति एक्सप्रेस अब 31 जुलाई तक बनारस से ही अप और डाउन किया करेगी। 24 से 30 जुलाई तक विभूति एक्सप्रेस का प्रयागराज की बजाय बनारस स्टेशन पर ही अंतिम ठहराव होगा। 

बाराबंकी-अयोध्या मार्ग पर भी ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

ज्ञात हो कि उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने की तैयारी है। 27 जुलाई व तीन अगस्त को चलने वाली आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते से होकर जाएगी। 29 जुलाई को अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते गुजरेगी। बता दें कि बाराबंकी अयोध्या मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते 30 जुलाई से 4 अगस्त तक लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, 31 जुलाई से 5 अगस्त तक छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस तथा 31 जुलाई से 5 अगस्त तक छपरा-फर्रूखाबाद और एक से छह अगस्त तक चलने वाली फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त कर दी जाएगी।

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।