लाइव टीवी

Varanasi Award: वाराणसी सिटी पोस्टमास्टर सी. अनीथा को मिला डाक सेवा अवार्ड, लखनऊ में हुईं सम्मानित

Updated Apr 11, 2022 | 23:12 IST

Varanasi Award: वाराणसी सिटी महिला डाकघर की पोस्टमास्टर सी. अनीथा को डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
वाराणसी सिटी पोस्टमास्टर सी. अनीथा को मिला डाक सेवा अवार्ड
मुख्य बातें
  • वाराणसी सिटी पोस्टमास्टर सी. अनीथा को मिला डाक सेवा अवार्ड
  • सी. अनीथा को लखनऊ में सम्मानित किया गया
  • डाककर्मियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान 

Varanasi Award: सिटी महिला डाकघर की पोस्टमास्टर सी. अनीथा को 'डाक सेवा अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट महिला कर्मचारी संवर्ग में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सी. अनीथा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामान्य डाक सेवाओं के अलावा सिटी डाकघर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद के लिए भी नोडल ऑफिस है, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई। 

गौरतलब है कि 'डाक सेवा अवार्ड' परिमंडलीय स्तर पर डाककर्मियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को इस वर्ष वैयक्तिक श्रेणी में 7 और समूह श्रेणी में 3 अवार्ड सहित कुल 10 डाक सेवा अवार्ड दिए गए। इनमें वैयक्तिक श्रेणी में वाराणसी परिक्षेत्र को दो अवार्ड प्राप्त हुए।    

डाक सेवा अवार्ड से किया सम्मानित

वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी सिटी महिला डाकघर की पोस्टमास्टर सी. अनीथा को उत्कृष्ट महिला कर्मचारी संवर्ग और बलिया में  कसौंदर ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर अरविन्द कुमार सिंह को ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया। 

इन्हें किया गया अवार्ड से सम्मानित

पोस्टमैन और एमटीएस संवर्ग में तेज बहादुर, पोस्टमैन प्रधान डाकघर प्रयागराज, डाक सहायक संवर्ग में शरद यादव, डाक निरीक्षक और सहायक अधीक्षक संवर्ग में नेत्रपाल सिंह, उत्तरी उपमंडल, आगरा मंडल, समूह क और ख संवर्ग में संजीव कुमार जैन, डाक अधीक्षक हरदोई मंडल, तकनीकी  संवर्ग में राकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाकार कार्यालय डाक लेखा, महाप्रबंधक लखनऊ को डाक सेवा अवार्ड प्रदान किया गया। इसी क्रम में स्वच्छतम डाक घर की श्रेणी में बरेली, स्वच्छतम रेल डाक सेवा ऑफिस की श्रेणी में झांसी और स्वच्छतम स्पीड पोस्ट सेंटर श्रेणी में नेशनल सॉर्टिंग  हब आगरा को डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।