लाइव टीवी

धरहरा मस्जिद या मंदिर, कहानी काशी के एक और ज्ञानवापी की

Updated Jun 01, 2022 | 20:59 IST

वाराणसी में ज्ञानवापी के बाद अब धरहरा का मुद्दा सुर्खियों में हैं। एक पक्ष कह रहा है धरहरा मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है। ज्ञानवापी की तरह ही औरंगेजब की कहर का सामना धरहरा मंदिर को भी करना पड़ा था।

Loading ...

काशी में ज्ञानवापी के अंदर जो सर्वे हुआ और उसका जो वीडियो सामने आया है।उसके बाद हिंदू पक्ष का दावा मजबूत होता दिख रहा है । इतिहास में प्रमाण है कि वहां पर औरंगजेब ने ही मंदिर गिरवाकर मस्जिद बनवाई थी।औरंगजेब ने काशी में सिर्फ शिव के साथ ही छल नहीं किया था।बल्कि विष्णु के साथ भी पाप भी किया था । दावा है कि काशी के पंचगंगा घाट पर धरहरा मस्जिद पहले बिंदु माधव का मंदिर था । बिंदु माधव भगवान विष्णु का ही नाम है । धरहरा मस्जिद को लेकर भी हिंदू पक्ष कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है । काशी का ये नया विवाद क्या है और धरहरा मस्जिद और बिंदु माधव मंदिर का विवाद किया है।देखिए हमारी ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।.

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।