लाइव टीवी

अविश्‍वास प्रस्‍ताव: वोटिंग से बचने की इमरान खान की पैंतरेबाजी! सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका

Updated Mar 31, 2022 | 19:08 IST

इमरान खान अपने खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग से बचने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं। बताया जा रहा है कि इमरान खान के एक 'सहयोगी' की ओर से इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दी गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
नेशनल असेंबली के पास लगी इमरान खान की तस्‍वीर

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान के सियासी रण में चौतरफा घिरे इमरान आन अपने खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग रोकने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं। ARY न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दी गई है और इसमें उस 'सीक्रेट लेटर' का हवाला देते हुए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग रोकने की अपील की गई है।

यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जबकि इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के लिए नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में स्‍थगित कर दिया गया। तीन दिन के स्‍थगन के बाद आज प्रस्‍ताव पर चर्चा होनी थी, जिसके लिए सदन की कार्यवाही शाम करीब 6 बजे शुरू हुई, पर कुछ ही मिनटों में कार्यवाही रविवार पूर्वाह्न 11:30 बजे तक के लिए टाल दी गई।

इमरान खान को मिली थोड़ी और मोहलत, नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही स्‍थगित

सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका

इन बदलते घटनाक्रम के बीच ARY की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली में वोटिंग पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका सैयद तारिक बदर नाम के एक शख्‍स ने दी है, जिसमें शीर्ष अदालत से उस खुफिया पत्र की जांच कराने की मांग की गई है, जिसका हवाला देते हुए इमरान खान ने अपनी सरकार को गिराने के लिए 'अंतरराष्‍ट्रीय साजिश' का आरोप लगाया है।

Pakistan:तो एक तस्वीर ने डाली इमरान और पाक फौज में दरार! जानिए क्यों इस फोटो को लेकर उठ रहे हैं सवाल

याचिका में कहा गया है कि यह एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मसला है और जब तक इसका समाधान नहीं हो जाता, तब तक नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होनी चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि अदालत को देश की संप्रभुता और इसके सम्‍मान के खिलाफ राजनीतिक दलों की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ इलेक्‍शन एक्‍ट 2017 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।