लाइव टीवी

Kabul Blast: काबुल की एक मस्जिद में ब्लास्ट कम से कम 20 की मौत, कई घायल, अफगान सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी

Updated Aug 18, 2022 | 00:44 IST

Kabul Blast News: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तरी हिस्से में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई श्रद्धालुओं के मारे जाने की आशंका है।

Loading ...
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट बहुत शक्तिशाली था और यह एक मस्जिद के अंदर हुआ

अफगानिस्तान की राजधानी के उत्तर में स्थित एक मस्जिद में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। विस्फोट के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे।टोलो न्यूज ने कहा कि काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने पुष्टि की कि काबुल के पीडी 17 में विस्फोट हुआ है।

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट बहुत शक्तिशाली था और यह एक मस्जिद के अंदर हुआ। घायलों को काबुल के आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।किसी भी समूह ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

5 अगस्त, 2022 को काबुल में एक बम विस्फोट हुआ था,  जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट काबुल के पश्चिमी इलाके में हुआ जहां शिया मुस्लिम बहुसंख्यक हैं। धमाका आशूरा से कुछ दिन पहले हुआ।

अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से देश में बम धमाकों की घटनाओं में कमी आई है। हालांकि इस्लामिक स्टेट लगातार शियाओं को निशाना बना रहा है।