लाइव टीवी

भारत की बेटी ने Ukraine से लौटने से किया इंकार, बोली- युद्ध में गए मकान मालिक के परिवार को नहीं छोड़ सकती अकेला

Updated Feb 27, 2022 | 17:25 IST

Haryana Student in Ukraine: यूक्रेन में इस समय हजारों भारतीय फंसे हैं और उन्हें निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस बीच हरियाणा की एक बेटी ने यूक्रेन छोड़ने से ही इंकार कर दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत की इस बेटी को करेंगे सलाम, जो नहीं छोड़ना चाहती यूक्रेन
मुख्य बातें
  • भारतीय बेटी ने यूक्रेन छोड़ने से किया इंकार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
  • हरियाणा की रहने वाली 17 साल की नेहा मेडिकल पढ़ाई के लिए गई हैं यूक्रेन
  • नेहा ने युद्ध के इस कठिन माहौल में अपने मकान मालिक के परिवार का साथ देने का किया फैसला

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में हजारों जिदंगियां तबाह हो गई है। इस युद्ध के दौरान बड़ी संख्या में लाखों विदेशी छात्र भी यूक्रेन में फंसे हैं जिनमें भारत के छात्रों की संख्या भी काफी है। भारत सरकार 'ऑपरेशन गंगा' के जरिए लगातार वहां फंसे भारतीयों को निकाल रही है। इस बीच एक भारतीय छात्रा ऐसी भी है जो युद्ध के इस दौर में भी यूक्रेन से अपने घर वापस नहीं लौटना चाहती हैं। मेडिकल की पढ़ाई कर रही इस छात्रा ने भारत लौटने से इंकार किया तो उसके घर वाले भी चौंक गए।

मकान मालिक हुआ आर्मी में शामिल

यह छात्रा यूक्रेन में जिस किराए के घर में रहती हैं उसके मकान मालिक ने अपने देश की रक्षा की खातिर आर्मी में शामिल होकर हथियार उठाने का फैसला किया है लेकिन उसके पीछे एक परिवार है जिसमें पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। हरियाणा की इस छात्रा ने अब मकान मालिक की देखरेख का जिम्मा उठाया है। ऐसे समय में जब सैकड़ों हजारों लोग युद्धग्रस्त यूक्रेन से भागने की कोशिश कर रहे हैं, और शरण के लिए दूसरे देशों में जाने के लिए बेताब हैं ऐसे में हरियाणा की इस मेडिकल छात्र ने जो फैसला लिया है उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। 

दूसरे जत्थे में 250 भारतीय नागरिक यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे, सिंधिया ने किया स्वागत, सभी की वापसी का दिलाया आश्वासन

'मैं जिंदा रहूं या ना रहूं, लेकिन..'

हरियाणा के चरखी दादरी जिले की एक टीचर ने बताया कि भारत की मेडिकल की छात्रा नेहा ने अपनी मां से कहा, 'मैं जिंदा रहूं या न रहूं, लेकिन मैं इन बच्चों और इनकी मां को इस हालत में नहीं छोड़ूंगी।' यूक्रेन में फंसी भारत की मेडिकल छात्रा नेहा की मां और उसके दोस्त लगातार नेहा को घर वापस लौटने के लिए राजी करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नेहा टस से मस नहीं हो रही हैं। नेहा के पिता भी सेना में रह चुके हैं और दो साल पहले ही उनकी मौत हो गई थी। 17 साल की नेहा अपने मकान मालिक की पत्नी और उसके तीन बच्चों के साथ बंकर में रह रही है।

रोमानिया जाने का मिला था मौका

ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक नेहा ने अपने दोस्त से बात करते हुए कहा था कि उसे बाहर धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है लेकिन हम ठीक है। नेहा को कीव में हॉस्टल मे जगह नहीं मिली तो उसने तीन बच्चों वाले एक प्यारे से परिवार के साथ एक कमरा किराए पर लिया और यहां रहने लगी। नेहा को यूक्रेन से रोमानिया आने का मौका मिला लेकिन उसने मना कर दिया और इस युद्ध से भरे माहौल में परिवार का साथ देने का फैसला किया। नेहा की इस स्टोरी की हर तरफ तारीफ हो रही है।

'मैं पुतिन को अच्‍छी तरह जानता हूं...', यूक्रेन पर तनाव के बीच क्‍या बोले डोनाल्ड ट्रंप?