लाइव टीवी

PM Modi In Japan: भारत वंशियों से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- मैं पत्थर पर लकीर खींचता हूं, मुझे मक्खन पर लकीर खींचने में मजा नहीं आता

Updated May 23, 2022 | 18:57 IST

PM Modi in japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंद-प्रशांत व्यापार समझौता कार्यक्रम में कहा- हमारे बीच भरोसा, पारदर्शिता, समयबद्धता जरूरी है।

Loading ...

नई दिल्ली: हिंद- प्रशांत व्यापार व्यापार समझौते के तहत अमेरिका, जापान और भारत की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हिस्सा लिया, पीएम मोदी ने कहा, भारत एक समावेशी और लचीले 'इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक मॉडल' के निर्माण के लिए आप सभी के साथ काम करेगा। हमारे बीच भरोसा, पारदर्शिता, समयबद्धता होनी चाहिए। 

भारत ने सोमवार को टोक्यो में एक मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की और सतत विकास, शांति व समृद्धता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भागीदारों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने का सुझाव दिया।

पीएम मोदी ने जापान में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया, पढ़ें क्या कुछ कहा-

  • जापान से प्रभावित होकर स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि हर भारतीय नौजवान को अपने जीवन में कम से कम एक बार जापान की यात्रा ज़रूर करनी चाहिए। मैं स्वामी जी की इस सद्भावना को आगे बढ़ाते हुए, मैं चाहूंगा कि जापान का हर युवा अपने जीवन में कम से कम एक बार भारत की यात्रा करे
  • भारत में आज सही मायने में people led governance काम कर रही है। गवर्नेंस का यही मॉडल, डिलिवरी को efficient बना रहा है। यही democracy पर निरंतर मज़बूत होते विश्वास का सबसे बड़ा कारण है
  • हमने भारत में एक strong और resilient, responsible democracy की पहचान बनाई है। उसको बीते 8 साल में हमने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाया है
  • हमारी इस कैपेसिटी के निर्माण में जापान एक अहम भागीदार है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल हो, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हो, dedicated freight corridor हो, ये भारत-जापान के सहयोग के बहुत बड़े उदाहरण हैं
  • World Health Organisation ने भारत की आशा बहनों को Director Generals- Global Health Leaders Award से सम्मानित किया है। भारत की लाखों आशा बहनें, मैटेरनल केयर से लेकर वैक्सीनेशन तक, पोषण से लेकर स्वच्छता तक, देश के स्वास्थ्य अभियान को गति दे रही हैं:
  • जब वैक्सीन्स available हुईं तब भारत ने 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन्स अपने करोड़ों नागरिकों को भी लगाईं और दुनिया के 100 से अधिक देशों को भी भेजीं
  • आज की दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर, उनके बताए रास्ते पर चलने की बहुत ज़रूरत है। यही रास्ता है जो आज दुनिया की हर चुनौती, चाहे वो हिंसा हो, अराजकता हो, आतंकवाद हो, क्लाइमेट चेंज हो, इन सबसे मानवता को बचाने का यही मार्ग है
  • जापान से हमारा रिश्ता सामर्थ्य का है, सम्मान का है, विश्व के लिए साझे संकल्प का है। जापान से हमारा रिश्ता बुद्ध का है, बोद्ध का है, ज्ञान का है, ध्यान का है
  • पीएम मोदी ने कहा-भारत और जापान natural partners हैं। भारत की विकास यात्रा में जापान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। जापान से हमारा रिश्ता आत्मीयता का है, आध्यात्म का है, सहयोग का है, अपनेपन का है
  • पीएम मोदी ने कहा कि कि जब भी मैं जापान आता हूं, तो  मैं देखता हूं कि आपकी स्नेह वर्षा हर बार बढ़ती ही जाती है, आप में से कईं साथी अनेक वर्षों से यहां बसे हुए हैं, जापान की भाषा, वेशभूषा, संस्कृति और खानपान एक प्रकार से आपके जीवन का भी हिस्सा बन गया है।
  • स्वामी विवेकानंद जब अपने ऐतिहासिक संबोधन के लिए शिकागो जा रहे थे, तो उससे पहले वो जापान भी आए थे। जापान ने उनके मन-मस्तिष्क पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा था
  • जापान के लोगों की देशभक्ति, जापान के लोगों का आत्मविश्वास, स्वच्छता के लिए जापान के लोगों की जागरूकता, उन्होंने इसकी खुलकर प्रशंसा की थी
  • PM मोदी के संबोधन से पहले राष्ट्रगान हुआ फिर 'भारत माता की जय' व 'जय श्री राम' के नारे के बीच संबोधन शुरू हुआ है

पीएम मोदी ने जापानी भाषा में  ट्वीट किया

पीएम ने काह-  मैंने टोक्यो में व्यावसायिक अधिकारियों के साथ बातचीत क,  हम नवाचार से लेकर निवेश, प्रौद्योगिकी से लेकर वस्त्र, सुधार से लेकर स्टार्ट-अप तक कई विषयों पर बात करने में सक्षम थे, मैंने भारत के लिए उत्साह और भारत में युवाओं की उद्यमशीलता शक्ति को महसूस किया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में जापानी व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया। प्रधान मंत्री मोदी ने 30 से अधिक जापानी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत की। व्यापार करने में आसानी में सुधार के लिए भारत द्वारा किए गए हालिया सुधारों के बारे में जापानी व्यापार जगत के नेताओं को अवगत कराया, और उन्हें 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी कपड़ों के ब्रांड यूनीक्लो के सीईओ से की मुलाकात 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'भारत के कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनीक्लो की पितृ कंपनी फास्ट रिटेलिंग के सीईओ तदाशी यानाई से मुलाकात की।' उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने 'भारत में यूनीक्लो की बढ़ती उपस्थिति और पीएलआई योजना के तहत भारत में कपड़ा निर्माण के लिए निवेश के अवसरों पर चर्चा की।'

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'जहां यानाई ने भारत के लोगों के उद्यमशीलता की सराहना की, वहीं मोदी ने उनसे कपड़ा क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए पीएम-मित्र योजना में भाग लेने को कहा।' प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम-मित्र) पार्क योजना का मकसद केंद्र और राज्य सरकार के स्वामित्व वाली एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी (एसपीवी) और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिए टेक्सटाइल पार्क का विकास करना है।