लाइव टीवी

Afghanistan ceasefire: ईद पर अफगानिस्तान में लौटा अमन, तालिबान और राष्ट्रपति गनी ने संघर्ष विराम की घोषणा की

Updated May 24, 2020 | 10:24 IST

Taliban and Afghan President declare ceasefire: तालिबान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ईद के मद्देनजर तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
सांकेतिक फोटो
मुख्य बातें
  • तालिबान और गनी ने 3 दिन के संघर्ष विराम की घोषणा की है
  • ईद की छुट्टियों के मद्देनजर यह ऐलान किया गया है
  • तालिबान मित्रतापूर्वक व्यवहार करने का आदेश दिया

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और तालिबान ने रमजान के पवित्र माह की समाप्ति पर रविवार को शुरू हो रही ईद की छुट्टियों के मद्देनजर शनिवार देर रात को तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा की। तालिबान के ऐलान के तुरंत बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने टि्वटर के जरिए घोषणा की कि सरकार 'शांति की पेशकश करती है।' यह कदम तब उठाया गया है जब कुछ दिन पहले अमेरिका के शांति दूत जलमी खलीलजाद ने काबुल और दोहा की यात्रा की थी।

'शांति समझौते के लिए प्रतिबद्ध'

खलीलजाद ने अपनी यात्रा के दौरान तालिबान और अफगान सरकार दोनों से हिंसा को कम करने तथा अंतर-अफगान वार्ता की ओर बढ़ने का अनुरोध किया था जो फरवरी में तालिबान के साथ हुए अमेरिका के शांति समझौते का अहम स्तंभ है। तालिबान ने संघर्ष विराम की घोषणा करते हुए अपने नेता की ओर से ईद-उल-फितर का एक संदेश दिया जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी समूह शांति समझौते के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस्लामिक व्यवस्था के तहत महिलाओं और पुरुषों के अधिकारों की गारंटी का वादा करता है।

'किसी भी स्थान पर हमला न करें'

तालिबान ने अपने आदेश में लड़ाकों को न केवल लड़ाई न करने बल्कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करने का भी आदेश दिया है। शनिवार को जारी दिशा निर्देशों में तालिबान लड़ाकों को 'किसी भी स्थान पर दुश्मन पर हमला न करने, लेकिन अगर कहीं भी दुश्मन की ओर से हमला होता है तो मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा गया है।' आदेश में तालिबान के लड़ाकों को 'दुश्मन' क्षेत्र में घुसने के खिलाफ भी आगाह किया गया है।