लाइव टीवी

Taliban: क्या बदल रहा है तालिबान का चेहरा- कौन है मुल्ला याकूब?

Updated Sep 11, 2020 | 00:09 IST

Who is Mullah Yakub: कुछ साल पहले पहली बार तालिबान के एक आंख वाले अमीर, मुल्ला उमर का बेटा मोहम्मद याकूब सामने आया था।

Loading ...
इस साल 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान के समझौते के 3 महीने बाद मोहम्मद याकूब का नाम चर्चा में आया (प्रतीकात्मक फोटो)

कौन है मोहम्मद याकूब उर्फ मौलवी याकूब? कुछ साल पहले तक किसी ने इसका नाम नहीं सुना था। 2015 में तालिबान ने अपने सुप्रीम कमांडर अमीर मुल्ला मोहम्मद उमर की मौत का ऐलान किया था, उसमें कहा गया था कि मुल्ला उमर पाकिस्तान के पेशावर में 2013 से ही बीमार थे। क्या बीमारी थी, कब से बीमार थे, कब मरे, इसका इसका कोई खुलासा नहीं हुआ।

मोहम्मद याकूब ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उसके पिता की मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। उसने अपने पिता का हवाला देते हुए तमाम तालिबानी नेताओं से एकता बनाए रखने की गुजारिश की थी। उसके बाद कुछ सालों तक वह गायब रहा। लोगों की निगाहों से दूर जरूर था लेकिन याकूब का रुतबा तालिबान के अंदरुनी खेमे में बढ़ता जा रहा था।

3 महीने बाद मोहम्मद याकूब का नाम चर्चा में आया

इस साल 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान के समझौते के 3 महीने बाद मोहम्मद याकूब का नाम चर्चा में आया। तालिबान की सुप्रीम काउंसिल ने मोहम्मद याकूब को तालिबान की मिल्रिटी विंग का कमांडर नियुक्त किया था। मोहम्मद याकूब अब कमांडर मुल्ला याकूब बन चुका है। जिन लोगों को लगा था कि मुल्ला उमर के बाद उनके परिवार का तालिबान पर कुछ भी प्रभाव नहीं रहेगा, वे सभी गलत साबित हुए हैं।

पत्रकार रहीमुल्लाह युसुफजई का मानना है कि, तालिबान में याकूब से कई ज्यादा अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने मुल्ला उमर के साथ काम किया है। माना जा रहा था कि मिल्रिटी चीफ का पद किसी पुराने वफादार को मिलेगा, लेकिन याकूब की नियुक्ति ने यह बात साफ कर दी कि तालिबान पर मुल्ला उमर के परिवार का दबदबा कायम है। जानकारों के अनुसार, पिछले कई महीनों से तालिबान में मिल्रिटी कमांडर के पद को लेकर अंदरुनी खींचतान चल रही थी। तब याकूब डिप्टी कमांडर था।

पत्रकार एंटोनियो जियोस्टोज्जी 2010 से तालिबान पर रिसर्च कर रहे हैं

उन्होंने सभी तालिबानी नेताओं का इंटरव्यू किया है। उनका कहना है कि मुल्ला उमर का बड़ा बेटा याकूब, तालिबान की मौजूदा लीडरशिप में सबसे नरमपंथी रवैये वाला नेता है और अलकायदा की तरह वह अमेरिका और दूसरे पश्चिम देशों का दुश्मन नहीं है।2015 से पहले मोहम्मद याकूब को तालिबान में कोई पद नहीं मिला था। याकूब अमेरिका से समझौते के पक्ष में रहा है। यही वजह है कि पिछले दो महीनों में तालिबान ने अमेरिका से हुए समझौते का पालन करते हुए, अमेरिकी फौज या ठिकानों पर हमला नहीं किया है, लेकिन वह अलकायदा को ऐसा करने से रोकने में नाकाम रहा। मुल्ला याकूब अफगानिस्तान की सरकार में भागीदारी चाहता है। या यूं कहें कि मौजूदा सरकार के बारे में उसकी राय यह है कि यह सरकार अफगानों पर थोपी हुई सरकार है। यही वजह है कि तालिबान ने समझौते के बाद भी अफगान सरकार के ठिकानों और उसकी सेना पर हमला जारी रखा है।

याकूब से पहले इब्राहिम सद्र तालिबान का मिल्रिटी चीफ था

वो अमेरिका और अफगानिस्तान की गनी सरकार से समझौते के खिलाफ था। अमेरिका की मोस्टवॉन्टेड लिस्ट में सद्र का नाम भी है। कई बार ड्रोन से उस पर हमला किया गया, लेकिन वह हर बार बच निकला। कहा जाता है कि उसे ईरान का समर्थन हासिल है। कुछ महीने पहले अपने समर्थकों को लेकर सद्र ने तालिबान से अलग होकर एक नया संगठन हिज्ब-ए-वलायत-ए-इस्लामी बना लिया। मुल्ला उमर के कुछ साथी कंमाडर मुल्ला कयूम जाकिर को तालिबान का मिल्रिटी चीफ बनाना चाहते थे। जाकिर भी अमेरिका से समझौते के खिलाफ था, उसे भी पार्टी से हटा दिया गया।

तालिबान को जिस धन की जरुरत है, वो सऊदी अरब से मिलता है!

मुल्ला याकूब के बारे में कहा जाता है कि उसे सऊदी अरब के राजशाही सउद परिवार का पूरा समर्थन हासिल है और तालिबान को जिस धन की जरुरत है, वो सऊदी अरब से मिलता है। एंटोनियो जियोस्टोज्जी का कहना है कि सऊदी और अमेरिका दोनों तालिबान के उन लोगों को बाहर रखना चाहते हैं, जिनका संबंध ईरान से है।2001 में अमेरिका के अफगानिस्तान पर हमले के दौरान याकूब अपने परिवार के साथ पेशावर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण आ गया। वहीं उसने तालिबान और अल-कायदा के कट्टरपंथी मदरसों में तालीम हासिल की। जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की निगरानी में उसने गुरिल्ला की लड़ाई सीखी। इसी दौरान लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद के साथ मुजफ्फराबाद में भी रहा और वहां भी हथियारों की ट्रेनिंग ली।

पाकिस्तान को पता था कि मुल्ला उमर की अहमियत क्या है और जब भी अमेरिकी फौज अफगानिस्तान से हटेगी, तालिबान की अहम भूमिका रहेगी। यही वजह थी कि पाकिस्तान याकूब को भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार कर रहा था। तालिबान में कुछ पुराने कंमाडरों ने इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की, लेकिन उमर के परिवार के पास धन की कमी नहीं थी और सबको खरीद कर उनका मुंह बंद करा दिया गया। एक अनुमान के मुताबिक तालिबान अभी भी अपने कब्जे वाले इलाके में अफीम की खेती, गैरकानूनी माईनिंग से करीब चार अरब डॉलर सालाना कमा रहा है। इस कमाई का लेखा-जोखा मुल्ला उमर के परिवार के पास है।

2015 में मुल्ला उमर की मौत के बाद उसके भाई मुल्ला अब्दुल मनान ने कुछ वक्त के लिए तालिबान प्रमुख का काम संभाला था और उसी समय उसने भतीजे मुल्ला याकूब को अफगानिस्तान के 34 में से 15 राज्यों का मिल्रिटी डिप्टी चीफ बना दिया था। अफगान इंटेलिजेंस के मुताबिक याकूब ज्यादा सफल नहीं रहा। क्योंकि एक तो उसे अफगानिस्तान की जमीनी हकीकत का पता नहीं था, दूसरा तालिबान में अंदर ही कुछ लोग ऐसे थे, जिन्हें लगता था कि याकूब को यह ओहदा काबिलियत के चलते नहीं बल्कि विरासत के चलते मिला था।

पत्रकार रहीमुल्ला युसुफजई ने बचपन से याकूब को देखा है

उनके मुताबिक याकूब सेल्फ सेंटर्ड है और इंट्रोवर्ट है। उसे लगता है पिता के बाद तालिबान पर उसका ही अधिकार है.जैसे राजशाही में होता है। उसकी उमर क्या है .कोई तीस के पास.लेकिन बचपन से उसने दुनिया देखी है।याकूब को पता है कि अमेरिका से दुश्मनी लेकर उसका जिंदा रहना मुश्किल है। उसे पता है कि बिन लादेन का क्या अंत हुआ? साथ ही उसके पिता को जान के लाले पड़ गए थे। पाकिस्तान में छुपकर रहना पड़ा था। यही वजह थी कि तालिबान प्रमुख मौलवी हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने उसे मिल्रिटी कमीशन के चीफ के साथ-साथ अपना डिप्टी भी नियुक्त किया। यानि तालिबान में नंबर दो।

अफगानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के पूर्व मंत्री अली जलाली का कहना है, तालिबान और अफगान सरकार के बीच अगर कोई समझौता होता है.चाहे आज या फिर कभी, तालिबान की भूमिका बढ़ेगी। यकीनन याकूब तालिबान का चेहरा होगा जो तालिबान की मिल्रिटी और पॉलिटकल विंग के बीच कड़ी होगा। देखिए, अगर उसे मेन स्ट्रीम में आना है तो तालिबन वो नहीं रह सकता जो 2001 के पहले था।

तालिबान को न तो सरकार पर भरोसा है, न ही सरकार को तालिबान पर

जलाली ने कहा कि 19 साल की लंबी लड़ाई और अस्थिरता के बाद तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच बातचीत की कोशिशें हो रही हैं। जबकि तालिबान को न तो सरकार पर भरोसा है, न ही सरकार को तालिबान पर। रही बात अफगानिस्तान के लोगों की.वो तो तालिबान के शासन की याद करते ही कांप उठते हैं। उनका मानना है कि तालिबान कितना भी दावा करे, लेकिन अपनी बुनियादी कट्टरपंथी नीतियों को नहीं छोड़ सकता। पिछले महीने मुल्ला याकूब के मारे जाने की खबर भी उड़ी थी, लेकिन तालिबान ने इससे इनकार किया था।