ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का पाकिस्तान दौरा समाप्त हो गया, जिस दौरान वह कई जगह गए। उन्होने लाहौर में प्रख्यात बादशाही मस्जिद में सजदा किया तो लाहौर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों और स्थानीय बच्चों के साथ बल्ले पर भी हाथ आजमाया। अब शाही दंपति के साथ पाकिस्तान का दौरा करने वाले पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए हैं।
प्रिंस विलियम और केट का 5 दिवसीय पाकिस्तान दौरा शुक्रवार को समाप्त हुआ, जिसके बाद शाही जोड़ा ब्रिटेन लौट गया। हालांकि इस दौरान लाहौर से इस्लामाबाद आने के दौरान उनके शाही विमान को खराब मौसम के कारण मुश्किलों से जूझना पड़ा।
खराब मौसम के कारण शाही विमान को पहले तो वापस लाहौर लौटना पड़ा और फिर दो बार लैंडिंग की कोशिश के बाद शाही दंपति इस्लामाबाद पहुंचे। इब इस घटना को लेकर शाही जोड़े के साथ विमान में सवार पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए हैं।
बताया जाता है कि शाही विमान के पायलट ने दो बार लैंडिंग की कोशिश की। पहली बार रावलपिंडी के छावनी शहर में एक सैन्य अड्डे पर और दूसरी बार इस्लामाबद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश हुई। लेकिन इस दौरान चली आंधी की वजह से पायलट के सामने मुश्किल खड़ी हो गई।
हालांकि बाद में पायलट शाही विमान को इस्लामाबाद में उतारने में कामयाब रहा, जहां से शाही जोड़ा पांच दिवसीय पाकिस्तान दौरा कर शुक्रवार को ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया। वे सोमवार को यहां पहुंचे थे।