अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर निकल गए हैं. वहां रहे लोग बड़े पैमाने पर देश छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में अफगानी लोग अपने शहर-देश-भविष्य को लेकर आशंकित हैं. टाइम्स नाउ नवभारत की टीम ने भारत में रह रहे कुछ अफगानिस्तानी लोगों से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि आखिर वो अभी क्या सोच रहे हैं.