TVS का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारत में लॉन्च, रेंज- 140 Km तक

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated May 18, 2022 | 18:54 IST

इंडियन टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर TVS मोटर कंपनी ने भारत में नए iQube, Iqube S और iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है। नए 2022 TVS iQube लाइनअप के लिए शुरुआती कीमत 98,564 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) रखी गई है।

2022 TVS iQube
Photo Credit- TVS 
मुख्य बातें
  • 2022 TVS iQube को तीन वेरिएंट्स- iQube, iQube S और iQube ST में पेश किया गया है
  • TVS iQube की कीमत 98,564 (ऑन-रोड, दिल्ली) और iQube S वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) रखी गई है
  • iQube ST वेरिएंट के लिए फिलहाल कीमत नहीं बताई गई है। लेकिन, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 999 रुपये देकर बुक किया जा सकता है

इंडियन टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर TVS मोटर कंपनी ने भारत में नए iQube, Iqube S और iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है। नए 2022 TVS iQube लाइनअप के लिए शुरुआती कीमत 98,564 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) रखी गई है। 

2022 TVS iQube को तीन वेरिएंट्स- iQube, iQube S और iQube ST में पेश किया गया है। TVS iQube की कीमत 98,564 (ऑन-रोड, दिल्ली) और iQube S वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) रखी गई है। iQube ST वेरिएंट के लिए फिलहाल कीमत नहीं बताई गई है। लेकिन, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 999 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। 

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, रेंज-115 Km, टॉप स्पीड- 60 kmph

2022 TVS iQube और iQube S में 3.4kwh बैटरी पैक दिया गया है। इससे इन्हें सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। TVS iQube ST में लार्ज 5.1kWh बैटरी पैक दिया गया है। इससे इसे सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बैटरी पैक IP67 सर्टिफाइड है। 

नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों ही वेरिएंट्स महज 4.2 सेकेंड में 0-140km/h की स्पीड तक जा सकते हैं। वहीं, iQube और iQube S की टॉप स्पीड 78km/h और iQube ST की टॉप स्पीड 84km/h है। 

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का रिवर्स मोड हुआ 'Fail', बुजुर्ग का टूटा हाथ, सिर पर लगे 10 टांके

फीचर्स की बात करें तो नए TVS iQube में TVS SmartXonnet कनेक्टिविटी सूट के साथ 5-इंच फुल कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। iQube S और ST में अपग्रेडेड 7-इंच कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, केवल ST मॉडल में टचस्क्रीन का ऑप्शन दिया गया है। ST मॉडल Amazon Alexa सपोर्ट भी दिया गया है। इस नए लाइनअप को टोटल 11 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

अगली खबर