सिंगल चार्ज में लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 19, 2022 | 16:45 IST

बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप Ather Energy ने भारत में 2022 मॉडल 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है और इसकी रेंज में इजाफा हुआ है.

2022 Ather 450X Gen 3 Launched In India
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है (Image Credit: Thrust Zone) 
मुख्य बातें
  • एथर 450एक्स जेन 3 भारत में हुआ लॉन्च
  • सिंगल चार्ज में अब मिलेगी 146 किमी रेंज
  • पुराने मॉडल के मुकाबले मिले बड़े बदलाव

Ather 450X Gen 3 Launched In India: बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने भारत में नया 2022 Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है. नाम के हिसाब से नए 450एक्स का ये थर्ड जनरेशन मॉडल है जिसके साथ कंपनी की सबसे अच्छी बैटरी लगाई गई है. नए स्कूटर को अपडेटेड फीचर्स के अलावा और भी कई बड़े बदलाव दिए गए हैं. एथर की मानें तो ये अब तक का सबसे बेहतर 450एक्स है और भारत में इसका मौजूदा मुकाबला 2022 टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 प्रो से हो रहा है, वहीं सिंपल एनर्जी भी जल्द मार्केट में अपने पहले प्रोडक्ट सिंपल वन के साथ जल्द एंट्री करने वाली है. 

मिला दमदार नया बैटरी पैक 

एथर एनर्जी ने नए 450एक्स जेन 3 के साथ 3.7 किलोवाट-आवर लिथियम आयन-बैटरी पैक दिया है जो 74 एएच क्षमता वाला है. पिछले मॉडल में मिलने वाले 2.9 किलोवाट-आवर बैटरी पैक के मुकाबले ये बहुत बड़ा अपडेट है जिसकी रेंज 116 किमी थी. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 146 किमी तक चलाया जा सकता है. इस ईवी को कई राइडिंग मोड्स पर चलाया जा सकता है जिनमें रैप, स्पोर्ट, राइड और स्मार्ट ईको के साथ ईको मोड शामिल हैं. राइडर द्वारा चुने गए मोड का इस स्कूटर की रेंज पर बहुत असर पड़ता है. 

ये भी पढ़ें : भारत के 5 सबसे सस्ते पेट्रोल स्कूटर्स जिन्हें खरीदने पर आपको मिलेगी फुल पैसा वसूल डील

कितनी देर में चार्ज होगी इसकी बैटरी 

होम चार्जर की मदद से साढ़े चार घंटे में इसे 0-80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है, वहीं फुल चार्ज होने में ये 5 घंटा 40 मिनट समय लेती है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग विकल्प भी दिया गया है. फीचर्स पर नजर डालें तो ये 7-इंच एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ एलईडी बैलाइट फंक्शन से लैस है. इस स्क्रीन पर स्पीड, चार्जिंग, रेंज, कनेक्टिविटी और अन्य कई जानकारियां मिलती हैं. एआरएआई की मंजूरी के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और कंपनी जल्द ही इसे ग्राहकों को सौंपने का काम शुरू करेगी.

अगली खबर