Audi RS Q-8 कार भारत में लॉन्च, 4 सेकंड में जीरो से 100 kmph की रफ्तार

ऑटो
भाषा
Updated Aug 27, 2020 | 16:21 IST

महंगी कार बनाने वाली जर्मनी की ऑडी ने भारत आरएस क्यू-8 (Audi RS Q-8) कार लॉन्च की। इसमें  600 हॉर्स पावर की शक्ति है।

Audi RS Q-8 car launched in India, speeds from zero to 100 kmph in four seconds
एसयूवी ऑडी आरएस क्यू-8 

नई दिल्ली : महंगी कार बनाने वाली जर्मनी की ऑडी ने गुरुवार को भारत में अपनी लेटेस्ट एसयूवी ऑडी आरएस क्यू-8 (Audi RS Q-8) लॉन्च की। जिसकी कीमत 2.07 करोड़ रुपए से शुरू है। ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि ऑडी आरएस क्यू-8 (Audi RS Q-8) टर्बो 4-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 600 हॉर्स पावर की शक्ति प्रदान करता है और चार सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति दे सकता है।

इस पेशकश पर टिप्पणी करते हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह एक ऑल-इन-वन मॉडल है। हमें विश्वास है कि ऑडी आरएस क्यू-8 (Audi RS Q-8) में लक्जरी स्पोर्ट्स कार के दीवानों को अपनी ओर खींचने की ताकत है।

इस कार में 48 वोल्ट मुख्य ऑन-बोर्ड विद्युत प्रणाली के साथ एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (एमएचईवी) है। इसमें मांग पर सिलेंडर (सीओडी) तकनीक भी है, जो बिजली की कम जरूरत होने पर सिलेंडर को बंद कर देती है। कार में आठ स्टैंडर्ड स्पीड गियरबॉक्स है। ढिल्लों ने कहा कि हम इस साल ऑडी ग्लोबल रेंज से भारत में और अधिक रोमांचक मॉडल जोड़ेंगे।


 

अगली खबर