Bajaj Auto vehicle sales : सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच बजाज ऑटो के वाहनों की बिक्री सितंबर में बढ़ी

ऑटो
भाषा
Updated Oct 01, 2020 | 12:59 IST

कोरोना वायरस की वजह सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच बजाज ऑटो के वाहनों की बिक्री सितंबर में बढ़ी है।

Bajaj Auto's vehicle sales rise in September amid sluggish economy
बजाज ऑटो के वाहनों की बिक्री बढ़ी 

नई दिल्ली : बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर पहुंच गई। पुणे की कंपनी ने सितंबर, 2019 में 4,02,035 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,04,851 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 3,36,730 इकाई रही थी।

हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 44 प्रतिशत घटकर 36,455 इकाई रह गई। सितंबर, 2019 में यह आंकड़ा 65,305 इकाई का रहा था।

घरेलू बाजार में कंपनी की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 2,28,731 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,15,501 इकाई रही थी। सितंबर में कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,12,575 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,86,534 इकाई रहा था।
 

अगली खबर