आ गई आम जनता की सवारी! Bajaj की नई बाइक लॉन्च, बस इतनी है कीमत

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Aug 27, 2022 | 20:04 IST

Bajaj ने भारत में नई CT 125X को भारत में लॉन्च किया है। इसे डिस्क और ड्रम ब्रेक वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 71,354 रुपये रखी गई है।

Bajaj CT 125X
Photo Credit- Bajaj  
मुख्य बातें
  • इसमें 124.4cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है
  • ये 10.7 bhp का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
  • इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है

Bajaj ने भारत में नई CT 125X मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 71,354 रुपये रखी गई है। इस नई बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बजट 125cc कम्युटर सेगमेंट में फिर से एंट्री ली है। इसे डिस्क और ड्रम ब्रेक वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। साथ ही इसे ग्रीन एंड ब्लैक, रेड एंड ब्लैक और ब्लू और ब्लैक वाले तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। 

Bajaj CT 125X बाइक दरअसल Bajaj CT 110X का 125cc वर्जन है। नई बाइक में CT 110X की तुलना में थोड़े अलग ग्राफिक्स डिजाइन दिए गए हैं। हालांकि, देखने में CT 125X आउटगोइंग CT 110X जैसा ही है। 

खरीद नहीं सकते तो क्या.. देख कर आंखें तो ठंडी कर ही सकते हैं, भारत में होने वाली है मैक्लेरेन की एंट्री

Bajaj CT 125X में कुछ काम के फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे- इसमें एग्जॉस्ट के ऊपर लगेज कैरियर दिया गया है। ताकी लगेज को जलने से बचाया जा सके। इसी तरह साइड क्रैश गार्ड और हैंडलबार में गबर ग्रिप्स भी दिए गए हैं। 

इन सबके अलावा नई बाइक में काउल में V-शेप्ड LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलैम्प सेटअप, एनॉलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-ब्लैक कलर थीम भी दिया गया है। ये बाइक को थोड़ा स्पोर्टी लुक भी देता है। 

Bajaj CT 125X में इंटेलिजेंट कार्बोरेटर के साथ 124.4cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है। ये 10.7 bhp का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 71,354 रुपये और फ्रंट डिस्क वेरिएंट के लिए 74,554 रुपये रखी गई है। दोनों ही एक्सशोरूम कीमतें हैं। 

सामान्य मॉडल से बिल्कुल अलग दिखने वाला Activa हुआ लॉन्च, बस इतनी है एक्सशोरूम कीमत

Bajaj CT 125X का मुकाबला 125cc सेगमेंट में Honda SP125, Honda Shine, Hero Glamour और Hero Super Splendor जैसी बाइक्स से रहेगा। 
 

अगली खबर