नई दिल्ली. बाइक के शौकीन युवाओं के लिए आज मार्केट में कई बेहतरीन ऑप्शन आ गए हैं। यही कारण है कि भारत का टू व्हीलर मार्केट लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, बाइक खरीदने से पहले सबसे बड़ा सिरदर्द होता है बजट। ऐसे में यदि आप एक लाख रुपए से कम कीमत वाली 1500 से 2000 cc वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके काम की है।
टीवीएस की अपाचे कई साल से युवाओं की पहली च्वॉइस बनी हुई है। अब टीवीएस की अपाचे आरटीआर 1604V बाइक इनमें से एक हैं। इसकी कीमत 82 हजार से शुरू होती है। इस बाइक का इंजन 159.7cc है।
अपाचे आरटीआर 1604V दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है। कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है।
Bajaj Pulsar NS160
बजाज पलसर एनएस 160 बाइक की कीमत 94 हजार रुपए से शुरू होती है। इस में 160 सीसी का पावरफुल ऑइल कूल्ड इंजन लगा है। इसके अलावा इसका लुक भी बेहतरीन है। ये बाइक बजाज की मिड सेगमेंट में है।
अगर आप यामहा की बाइक के शौकीन हैं और आपका बजट एक लाख से कम है, तो FZ सीरीज की बाइक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यामहा की FZ की कीमत 95,680 रुपये और FZS की कीमत 97,680 रुपये है। FZS के क्रोम फिनिश बाइक्स का लुक अलग बनाते हैं।
Hero Xtreme 200S
स्पोर्ट्स बाइक का लुक यदि आपको पसंद है तो हीरो की Xtreme 200 एक अच्छा ऑप्शन है। इस बाइक की कीमत 98,400 रुपए है। इस बाइक में 199.6cc वाला ही इंजन है। यह हीरो एक्स्ट्रीम 200आर बाइक का फुल फेयर्ड वर्जन है।
सुजुकी जिक्सर 155 की कीमत 81 हजार 500 रुपए से शुरू होता है। इसमें 154.9 CC का इंजन है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये बाइक एबीएस से लैस। इसके ABS वेरियंट की कीमत 88,941 रुपए है।