BMW G 310 RR India Launch: हाल में G 310 R नेकेड स्ट्रीट बाइक लॉन्च करने के बाद BMW मोटरराड इंडिया ने अपनी नई G 310 RR स्पोर्ट बाइक देश में लॉन्च कर दी है. 2022 BMW G 310 RR की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है जो स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट के लिए 2.99 लाख रुपये तक जाती है. BMW मोटरराड इंडिया की ये नई फेयर्ड स्पोर्ट बाइक TVS अपाचे RR 310 पर आधारित है जो भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट बाइक है, इसके अलावा इन दोनों बाइक्स की डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं. दोनों कंपनियां इसे अपनी-अपनी ब्रांडिंग के साथ बेच रही हैं.
TVS द्वारा पेश की गई अपाचे RR 310 की तरह नई G 310 RR को भी समान फेयर्ड डिजाइन दिया गया है. यहां अलग है तो सिर्फ BMW का लोगो और नई पेंट स्कीम. कंपनी ने अलग दिखाने के लिए बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और ये समान डुअल बीम एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, झुके हुए हैंडल और एलईडी टेललैंप के साथ पैने पिछले हिस्से के साथ आई है. इसके अलावा BMW ब्रांडिंग वाली नई G 310 RR के अलॉय व्हील्स भी समान ही हैं.
ये भी पढ़ें : KTM 390 Duke का मुकाबला करने आई BMW की ये जानदार बाइक, कीमत बहुत ज्यादा नहीं
बाइक के साथ 313 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 33.5 बीएचपी ताकत और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिया गया है. ये वही इंजन है जो जी 310 आर और जी 310 जीएस में दिया जाता है. नई G 310 RR को कंपनी भारत से विदेशों के लिए निर्यात करने वाली है. देश में मार्केट में नई बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक, कावासाकी निंजा 300 और TVS अपाचे RR 310 से होने वाला है.