सिट्रॉएन C3 के साथ मिलने वाला है सेगमेंट का पहला 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 07, 2022 | 14:05 IST

Citroen India 2023 के मध्य तक मार्केट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला मॉडल लाने वाली है जो सेगमेंट में पहली बार मिलेगा. हाल में लॉन्च हुई C3 हैचबैक के साथ फिलहाल सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिला है.

Citroen India To Launch C3 With Automatic Transmission
जल्द ही सिट्रॉएन इंडिया नई सी3 के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराने वाली है (Photo Credit: Overdrive) 
मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन सी3 को मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
  • सेगमेंट में पहली बार मिलेगा 6-स्पीड ऑटोमैटिक
  • 2023 के मध्य तक भारत आएगी नई जनरेशन कार

Citroen C3 Automatic: सिट्रॉएन ने कुछ समय पहले ही भारत में नई सी3 लॉन्च की है जिसे फिलहाल सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कंपनी ने पेश किया है. अब जल्द ही सिट्रॉएन इंडिया नई सी3 के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराने वाली है. ये 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा जो कंपनी जापान की ट्रांसमिशन निर्माता आईसिन से लेने वाली है. ये गियरबॉक्स स्कोडा कुशक, स्लाविया, फोक्सवैगन टाइगुन और वर्टिस के अलावा एमजी एस्टर के साथ मिलने वाला है. सिट्रॉएन इंडिया अगले साल के मध्य तक मार्केट में तीसरी जनरेशन सी3 लॉन्च करेगी जिसके साथ संभावित रूप से ये नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. 

बहुत कम है कार की शुरुआती कीमत 

सी3 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.05 लाख रुपये तक जाती है. फिलहाल कंपनी ने इन सभी कीमत को इंट्रोडक्टरी रखा है. फ्रांस की कार निर्माता द्वारा भारतीय मार्केट में ये दूसरी कार है जिसकी बुकिंग लेना कंपनी ने 1 जुलाई से शुरू कर दिया है. ये बी-सेगमेंट की एसयूवी जैसी दिखने वाली हैचबैक है जो काफी खूबसूरत है और मुकाबले के हिसाब से निश्चित तौर पर ग्राहकों को खासा प्रभावित करने वाली है. देशभर के 19 शहरों में ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी मिलना भी शुरू हो गई है. 

इन शहरों में शुरू हुई डिलीवरी 

सिट्रॉएन ने दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनउ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, विशाखापट्टनम, कालीकट और कोयंबटूर में सी3 की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है. इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन बहुत अच्छे लेआउट में आया है जिसे दो इंटीरियर ट्रिम विकल्प मिले हैं - एनोडाइज्ड ग्रे और जेस्टी ऑरेंज. जेस्टी ऑरेंज के इंटीरियर को दो रंगों से सजाया गया है. डैशबोर्ड पर मिलने वाला पैनल कार के बाहरी रंग से मेल खाता है, वहीं एयरकॉन वेंट्स के साथ ग्लॉसी ब्लैक बेजल्स वैसे ही हैं जैसे सी5 एयरक्रॉस में देखे गए थे. 

ये भी पढ़ें : ऐसी दिखती है नई जनरेशन Maruti Suzuki Alto, पिछले मॉडल के मुकाबले पूरी तरह बदली

10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम 

नई सिट्रॉएन सी3 के केबिन में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ मिरर स्क्रीन फंक्शन भी दिया गया है जिसके जरिए ड्राइवर ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो एप्स का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा कार को मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, यहां यूएसबी चार्जर और 12 वोल्ट का सॉकेट भी मिला है. भारत में फिलहाल इस कार का कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है, फिर इसकी टक्कर मारुति सुजुकी स्विफ्ट, ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस, टाटा पंच, यहां तक कि निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से होने वाला है. 

टर्बो इंजन का विकल्प भी मिला 

सिट्रॉएन सी3 के साथ दो 1.2-लीटर प्योरटेक पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. इनमें से पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 81 बीएचपी ताकत बनाता है और इसके साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आता है जो 108 बीएचपी ताकत और 190 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. टर्बो इंजन के साथ ये कार 10 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. सामान्य 1.2-लीटर इंजन वाला मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 19.8 किमी तक चलता है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार को 19.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है. 

अगली खबर