सी के मोटर्स ने लॉन्च किए इलेक्ट्रिक स्कूटर, साइकिल

ऑटो
भाषा
Updated Aug 18, 2020 | 13:57 IST

Electric scooter, bicycle : तिरुपुर की वाहन कंपनी सी. के. मोटर्स ने सोमवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च किए।

CK Motors launches electric scooter, bicycle
इलेक्ट्रिक स्कूटर, साइकिल लॉन्च (तस्वीर सौजन्य-ckmotors.in) 

Electric scooter, bicycle : तिरुपुर की वाहन कंपनी सी. के. मोटर्स ने सोमवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक साइकिल पेश किए। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन वाहनों में पेटेंट लिथियम आयन बैटरी लगी है। साथ ही चलाने में सहूलियत का ध्यान रखा गया है।

कंपनी के चेयरमैन सह निदेशक चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी साइकिल एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। जबकि कंपनी की मोपेड अधिकतम 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक जा सकती है।

इसी तरह कंपनी का स्कूटर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक, 65 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 116 किलोमीटर प्रति चार्ज के मॉडल में उपलब्ध है। कंपनी इन ई-वाहनों का अनुभव देने के लिए तिरुपुर में 21 अगस्त को दो स्टोर भी खोलने जा रही है।


 

अगली खबर