पेट्रोल का टेंशन हमेशा के लिए खत्म करने आए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, दिखने में शानदार

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 19, 2022 | 22:41 IST

EVeium ने भारतीय मार्केट में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Cosmo, Comet और Czar लॉन्च कर दिए हैं. ये तीनों ई-स्कूटर्स दिखने में काफी सुंदर हैं और कंपनी ने इन्हें हाइटेक फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है, जानें इनकी कीमत.

EVeium Comet Electric Scooter
सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 72 वोल्ट 31 एएच के लिथियम-आयन बैटरी पैक दिए गए हैं (Image Credit: EVeium) 
मुख्य बातें
  • पेट्रोल का टेंशन खत्म करेंगे ये e-स्कूटर्स
  • सिंगल चार्ज में मिलेगी 150 KM तक रेंज
  • दिखने में खूबसूरत, फीचर्स में भी जोरदार

EVeium Electric Scooters: ईवियम ने भारतीय मार्केट में तीन नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं जिनके नाम कॉस्मो, कॉमेट और जार हैं. इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1.44 लाख रुपये, 1.92 लाख रुपये और 2.16 लाख रुपये हैं. सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 72 वोल्ट 31 एएच के लिथियम-आयन बैटरी पैक दिए गए हैं, वहीं इनकी रेंज, चार्जिंग का समय और इलेक्ट्रिक मोटर अलग-अलग हैं. जहां कॉस्मो और कॉमेट के साथ 2,000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वहीं जार के साथ 4,000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. 

कौन सा स्कूटर देता है कितनी रेंज 

ईवियम जार और कॉमेट सिंगल चार्ज में 150 किमी तक रेंज देते हैं, वहीं कॉस्मो की रेंज 80 किमी तक है. हालांकि इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है. फीचर्स पर नजर डालें तो यहां तीन मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिले हैं. इसके अलावा कीलेस स्टार्ट, एंटीथेफ्ट फीचर, लेटेस्ट एलसीडी डिस्प्ले, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, रियल टाइम ट्रैफिक, ओवर स्पीड अलर्ट, जिओ फेंसिंग और फाइंड माय व्हीकल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें : सिंगल चार्ज में लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

किसकी कितनी रफ्तार 

कॉस्मो की अधिकतम रफ्तार 65 किमी/घंटा है, वहीं कॉमेट और जार की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है. ईवियम के पार्टनर और प्रमोटर मुजम्मिल रियाज ने कहा, "भारतीय मार्केट में ईवियम ब्रांड के लॉन्च होने के बहुत कम समय में 3 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. फिलहाल भारतीय ईवी इंडस्ट्री में समर्पित निर्माताओं की जरूरत है जो क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ लंबे समय तक चलने वाले हों और इन्हें तेजी से अपनाया जा सके. हमें भरोसा है कि इन वाहनों को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और ये ई-मोबिलिटी के विजन को आगे लेकर जाएंगे."

अगली खबर