नई दिल्ली: ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक पेश कर दी है। इस कार का नाम आर1 है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया है। ग्रेट वॉल मोटर्स की आर1 इलेक्ट्रिक हैचबैक को फिलहाल दुनिया की सबसे किफायती कार माना जा रहा है।
ये कार चीन में उपलब्ध है। चीन में इस कार की कीमत भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर यहां इसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है। जीडब्लूएम आर1 इलेक्ट्रिक हैचबैक इस बार ऑटो एक्सपो 2020 में चीनी ब्रांड द्वारा पेश की गई टॉप 10 कार में शामिल हैं।
अगर इस कार के साइज पर नजर डालें तो इसका इमामेंशन मारुति सुजुकी सेलेरियो से भी कम है। इसे शहरी यातायात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आर 1 में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 33 किलोवॉट घंटा की लीथियम ऑयन बैटरी पैक के साथ आती है, जो 47 बीएचपी की ताकत और 125 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
शहरी सफर में ये कार एक आरामदायक यात्रा प्रदान कर सकती है। कार की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की है। जीडब्लूएम आर 1 स्टैंडर्ड और फास्ट चार्जिंग दोनों टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसमें इस कार की बैटरी को 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। भले ही ये कार कम कीमत पर आती है, लेकिन इसमें कई फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, दो एयरबैग, इमरजेंसी ब्रेकिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि में आता है। ऑटो एक्सपो 2020 में ग्रेट वॉल मोटर्स ने कई गाड़ियां लॉन्च की है। इसमें से बहुत सी गाड़ियां आने वाले दिनों में भारतीय सड़कों पर भी नजर आएंगी। देखना होगा भारत में आर 1 किस कीमत पर लॉन्च होती है।