Honda Cars Discounts In September 2022: सितंबर में बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सभी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं. ये सभी ऑफर्स ग्रेड, वेरिएंट और जगह पर निर्भर करते हैं, ऐसे में आपको होंडा कार पर डिस्काउंट की सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करने की हम सलाह देते हैं. कंपनी ने करीब 27,500 रुपये तक के ये सभी ऑॅफर्स सितंबर 2022 में ही उपलब्ध कराए हैं.
नई जनरेशन होंडा सिटी पर कुल 27,496 रुपये तक ऑफर्स दिए गए हैं. इसमें 5,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट या 5,496 रुपये तक मुफ्त एक्सेसरीज. इसके अलावा ग्राहक 5,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं. इस सेडान पर 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस महीने होंडा ने डब्ल्यूआर-वी पर कुल 27,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. इसमें 10,000 रुपये तक कार एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. पहले से होंडा ग्राहकों को अलग से 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी दिया है.
ये भी पढ़ें : Kia की सबसे सस्ती SUV अब हुई और भी ज्यादा आकर्षक, इस कीमत पर X Line वेरिएंट लॉन्च
होंडा जैज प्रीमियम हैचबैक पर कंपनी ने 25,000 रुपये तक कुल डिस्काउंट दिया है. इन ऑफर्स में 10,000 रुपये तक कार एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. इसके बाद ग्राहकों को 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है. कंपनी ने ग्राहकों को 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस भी दिया है.
होंडा कार्स इंडिया ने चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी पर भी ग्राहकों को 5,000 रुपये तक लाभ दिए हैं जिनमें सिर्फ लॉयल्टी बोनस का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा होंडा ने अमेज कॉम्पैक्ट सेडान पर इस महीने 8,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है जिनमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.