होंडा ने 1966 से लाखों लोगों की धड़कन रह चुकी बाइक को नए अवतार में किया लॉन्च, जानें कीमत

Honda's new bike launch : बाइक बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने नई बाइक  होंडा सीडी100 ड्रीम बीएस-6 (Honda CD 110 Dream BS6) लॉन्च की है। जानें कीमत और खासियतें।

BS6 Honda CD 110 Dream launched in India
होंडा की नई बाइक सीडी 110 ड्रीम भारत में लॉन्च 
मुख्य बातें
  • होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत में नई बाइक लॉन्च की
  • होंडा की नई बाइक, पुरानी बाइक का नया् वर्जन है
  • पुराने वर्जन को दुनिया भर में लाखों लोगों ने खूब पसंद किया था

नई दिल्ली : दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में होंडा सीडी100 ड्रीम बीएस-6 उतार दी है। कंपनी ने 6 बाइक दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और डिलक्स में लॉन्च की है। यह नई बाइक सीडी 110 ड्रीम इसी महीने (जून) से विक्रेताओं के पास उपलब्ध होगी।  इसकी कीमत कीमत 62,729 रुपए से शुरू होती है। 

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि सीडी ब्रांड 1966 से दुनिया भर में लाखों ग्राहकों का विश्वास जीतता आ रहा है। इस भरोसे को आगे बढ़ाते हुए नई बाइक  CD 110 Dream BS6 लॉन्च की गई है। होंडा की इस बाइक में बेतरीन टैक्नोलॉजी है, चलाने में आरामदायक है, माइलेज भी शानदार है। इस बाइक में और बहुत कुछ है। छह साल के लिए वारंटी पैकेज भी है। 

होंडा की नई बाइक CD 110 Dream की खूबियां

  1. सीडी 110 ड्रीम बीएस6 में 110cc का PGM-FI HET (होंडा इको टैक्नोलॉजी)
  2. ईपीएस (Enhanced Smart Power) इंजन 
  3. इंजन 8PS पावर और 9Nm टॉर्क जनरेट करता है 
  4. चलाने वालों की सुरक्षा के लिए बाइक में CBS के साथ ड्रम ब्रेक्स
  5. यह ACG स्टार्टर की तरह नई सुविधाओं से लैस है 
  6. इंजन को बिना झटका दिए स्टार्ट करता है 
  7. बाइक चलाते समय बैटरी चार्ज होता है 
  8. बाइक में नए DC हेडलैंप 
  9. इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच 
  10. हेडलैंप बीम
  11. पासिंग स्विच
  12. लंबी सीट 
  13. सिल्वर एलॉय व्हील
  14. बॉडी कलर्ड मिरर
  15. नए बॉडी ग्राफिक्स 
  16. क्रोम मफलर कवर
  17. 3 साल की स्डैंडर्ड वारंटी + 3 साल फ्री एक्सटेंड वारंटी
  18. सीडी 110 ड्रीम बीएस6 दो वेरिएंट में उपलब्ध है
  19. पहला स्टैंडर्ड- ब्लैक के साथ रेड ग्राफिक्स, ब्लैक के साथ ग्रे ग्राफिक्स, ब्लैक के साथ ब्लू ग्राफिक्स, ब्लैक के साथ कैबिन गोल्ड ग्राफिक्स
  20. दूसरा डीलक्स वेरिएंट- ब्लैक, गेनी ग्रे मैटेलिक, इंपीरियल रेड मैटेलिक और एथलैटिक ब्लू मैटेलिक
अगली खबर