होंडा ने लॉन्च की नई जैज, कीमत 7.5 लाख रुपए से शुरू, जानें खूबियां

ऑटो
भाषा
Updated Aug 27, 2020 | 16:08 IST

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने Jazz कार का नया वर्जन लॉन्च किया। इसमें कई खबियां हैं।

Honda launches new Jazz, prices start from Rs. 7.5 lakhs, know features
होंडा ने लॉन्च की नई कार जैज 

नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी हैचबैक कार जैज़ (Jazz) का नया उन्नत संस्करण बुधवार को पेश किया। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत एक्स-शो रूम कीमत साढ़े सात लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जैज़ का यह संस्करण नये डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाकू नाकानिशि ने कहा कि होंडा जैज़ (Honda Jazz) को स्टाइलिश बनाने के साथ-साथ इसे स्पोर्ट लुक भी दिया गया है। इस श्रेणी में कंपनी कार की छत खोलने का फीचर भी दे रही है। यह इसे समकक्ष श्रेणी की कारों में बिल्कुल अलग स्थान देती है। लॉकडाउन के बाद कामकाज शुरू होने के बाद पिछले दो महीनों में कंपनी ने बाजार में यह चौथी कार पेश की है।

नयी जैज़ को बीएस-6 मानक के अनुरूप बनाया गया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। साथ ही मैनुअल और स्वचालित गियर दोनों के विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी ने इसके तीन मॉडल ‘वी’, ‘वीएक्स’ और ‘जेडएक्स’ पेश किए हैं। इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 7.5 लाख रुपये, 8.10 लाख रुपये और 8.74 लाख रुपये है।

अगली खबर