सामान्य मॉडल से बिल्कुल अलग दिखने वाला Activa हुआ लॉन्च, बस इतनी है एक्सशोरूम कीमत

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 25, 2022 | 20:07 IST

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारतीय मार्केट में कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नया एक्टिवा प्रीमियम एडिशन स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 75,400 रुपये है और अब ये एक्टिवा 6जी का नया टॉप मॉडल बन गया है.

2022 Honda Activa Premium Edition Launched In India
इस नए वेरिएंट की कीमत डीएलएक्स वेरिएंट से 1,000 रुपये और एसटीडी वेरिएंट से 3,000 रुपये ज्यादा है (Image Credit: Honda 2Wheelers) 
मुख्य बातें
  • होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 75,400
  • स्टैंडर्ड मॉडल से दिखने में काफी जुदा

Honda Activa Premium Edition: होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन का टीजर जारी करने के बाद एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 75,400 रुपये है. इस नए वेरिएंट की कीमत डीएलएक्स वेरिएंट से 1,000 रुपये और एसटीडी वेरिएंट से 3,000 रुपये ज्यादा है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नए एक्टिवा प्रीमियम एडिशन से पर्दा हटाया है जो 6जी वेरिएंट का अब नया टॉप मॉडल बनकर सामने आया है. हालांकि कंपनी ने इसे सिर्फ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ ही पेश किया है. 

कितना बदला एक्टिवा का नया वेरिएंट 

होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्टिवा प्रीमियम एडिशन के साथ सुनहरे पहिये, सुनहरा कोट के अलावा एंबलम, लोगो और अगले हिस्से में क्रोम गार्निश भी सुनहरा ही दिया है. इसकी इनर बॉडी, फ्लोर बोर्ड और सीट कवर्स अब ब्रांउन फिनिश के साथ आए हैं. प्रीमियम एडिशन को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें ये सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. ये नया स्कूटर 3 नए रंगों - मार्शल ग्रीन मेटेलिक, मैट सांग्रिया रेड मेटेलिक और पर्ल सिरेन ब्लू में पेश किया गया है. कंपनी ने इन तीनों रंगों के साथ समान गोल्डन फिनिश दिया है. 

ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक दो-पहिया मार्केट का ये है नया खिलाड़ी, फुल चार्ज करने पर देता है 120 KM तक रेंज

इंजन, हार्डवेयर और फीचर्स पहले जैसे 

होंडा टू-व्हीलर्स ने नए एक्टिवा प्रीमियम एडिशन के इंजन, हार्डवेयर और फीचर्स में कोई बदलावा नहीं किया है. स्कूटर के साथ 109.51 सीसी का फैन कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.68 बीएचपी ताकत और 8.84 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन फ्यूल इंजेक्टेड ईएसपी तकनीक से लैस है. स्कूटर को ट्यूबलेस टायर्स, स्टील रिम्स और दोनों पहियों में 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में 3-स्टेप अडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक अबसॉर्बर्स दिए गए हैं. 

अगली खबर