ग्राहकों की फेवरेट बाइक Honda Shine का सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च, काफी कम है इसकी कीमत

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 29, 2022 | 11:54 IST

Honda Motorcycle And Scooter India ने ग्राहकों की चहेती Honda Shine 125 का Celebration Edition भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 78,878 रुपये रखी गई है. कंपनी ने ये एडिशन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है.

Honda Shine 125 Celebration Edition
बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 78,878 रुपये है (HMSI) 
मुख्य बातें
  • होंडा शाइन का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च
  • सुनहरे एक्सेंट में लॉन्च हुआ नया एडिशन
  • 78,878 रुपये रखी गई एक्सशोरूम कीमत

Honda Shine 125 Celebration Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय ग्राहकों की चहेती शाइन 125 सीसी बाइक का नया सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च कर दिया है. बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 78,878 रुपये है और ये डिस्क ब्रेक के साथ भी उपलब्ध कराया गया है. होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन के साथ सामान्य मॉडल के मुकाबले कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने सेलिब्रेशन एडिशन दो रंगों - मैट स्टील ब्लैक मेटेलिक और मैट सांग्रिआ रेड मेटेलिक में पेश किया है. 

सेलिब्रेशन एडिशन को मिली गोल्डन थीम 

होंडा टू-व्हीलर्स ने शाइन सेलिब्रेशन को गोल्डन थीम में पेश किया है. इसके साथ मैट फिनिश वाली पेंट स्कीम दी गई है और यहां नए ग्राफिक्स के अलावा सुनहरे पंख वाले एंबलेम और टंकी पर सेलिब्रेशन एडिशन लोगो दिया गया है. प्रीमियम लुक के साथ इसकी सीट ब्राउन कवर से ढंकी गई है और इसके मफलर को एक्सिस ग्रे मेटेलिक शेड दिया गया है. 

नहीं मिला कोई तकनीकी बदलाव 

होंडा शाइन 125 सेलिब्रेशन एडिशन में कोई तकनीक बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 123.94 सीसी फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 10.5 बीएचपी ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट के साथ आती है और इसके साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन कंपनी ने दिया है. 

ये भी पढ़ें : आ गई आम जनता की सवारी! Bajaj की नई बाइक लॉन्च, बस इतनी है कीमत

सामान्य तौर पर ड्रम, विकल्प में डिस्क ब्रेक्स 

होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन के साथ 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स दोनों पहियों में दिए गए हैं, हालांकि अगले व्हील में 240 मिमी डिस्क ब्रेक भी विकल्प में दिया गया है. बाइक को 18-इंच अलॉय व्हील्स के साथ दोनों तरफ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. बता दें कि होंडा ने हाल ही में एक्टिवा प्रीमियम एडिशन भारत में लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 75,400 रुपये रखी गई है. कंपनी ने एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन को भी इसी तरह के कॉस्मैटिक बदलाव दिए हैं. 

अगली खबर