Hyundai Elantra facelift हुई लॉन्च, मिलते हैं कई बेहतरीन फीचर

ऑटो
अभिषेक मिश्रा
Updated Oct 03, 2019 | 14:28 IST

Hyundai Elantra: हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार में कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं। जानिए क्या है हुंडई की इस प्रीमियम सेडान कार की कीमत।

Hyundai Elantra facelift
Hyundai Elantra facelift: हुंडई ने लॉन्च की नई सेडान कार।  
मुख्य बातें
  • हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट में कई आकर्षक फीचर मिलते हैं।
  • इस कार का माइलेज 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
  • इसमें बीएस 6 नॉर्म्स वाला 2.0 लीटर का 1999 सीसी का इंजन लगा है।

नई दिल्ली: हुंडई ने नई एलांट्रा 2019 लॉन्च कर दी है। ये कंपनी प्रीमियम सेडान कार है, जो हाई-टेक फीचर के साथ आती है। नई एलांट्रा प्रीमियम डिजाइन, बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस और हुंडई ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ आती है। नई एलांट्रा की लॉन्चिंग के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, एसएस किम ने कहा, 'नई एलांट्रा भारत की पहली हाई-टेक और कनेक्टेड प्रीमियम सेडान कार है। ये बार बीएस 6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करती है।'

नई एलांट्रा स्पोर्टी और प्रीमिय डिजाइन के साथ आती है। कार में नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो बोल्ड और डायनैमिक डिजाइन के साथ आता है। कार में डायनैमिक हेडलैंप और टेललैंप, कूपे रूफलाइन, नया फ्रंड बंपर डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही कार में नया स्टाइलिश आर 16 एलॉय व्हील दिया गया है। 

Hyundai_Elantra_Galler

कार में हेक्सागोनल फ्रंट गिल डिजाइन दिया गया है। नई एलांट्रा में स्पोर्टी रियर एलईडी टेल लाइट, टू टोन रियर बंपर, क्रोम डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना और स्पोर्टी एलुमिनियम पैडल दिए गए हैं। 

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कलर मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है। इस कार में वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, स्पोर्ट फ्रंट डिजाइन, मल्टी इंफॉर्मेशन के साथ इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है। कार में प्रीमियम इनफिनिटी साउंड सिस्टम मिलता है, जो दरवाजे पर स्पीकर, सेंटर स्पीकर आदि के साथ आता है। इसमें रियर एसी वेंट, 10 तरीकों से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलती है। 

Hyundai_Elantra

कार में 2.0 लीटर का एनयू पेट्रोल बीएस 6 यूनिट मिलता है। 1999 सीसी का ये इंजन 6200 आरपीएम पर 152 पीएम की ताकत और 4000 आरपीएम पर 19.6 kgm का टॉर्क मिलता है। एआरएआई के मुताबिक कार 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

कार में 6 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंस ऑटो डोर लॉक और इंपैक्ट सेंस ऑटो डोर अनलॉक फीचर मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपए है। कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 20.39 लाख रुपए है।

अगली खबर