बिना क्लच पेडल के चलेगी Hyundai Venue कार, जानिए आखिर कैसे?

Hyundai ने  Venue कार का IMT गियरबॉक्स वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें गियर बदलने के लिए क्लच दबाने की जरूरत नहीं होगी। जाने कीमत और खूबियां।

Hyundai Venue iMT Launched in India, SX, SX (O) Check prices and features here
हुंडई वेन्यू दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) लॉन्च 
मुख्य बातें
  • हुंडई वेन्यू ने दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) लॉन्च किए
  • दोनों क्लचलेस हैं
  • वेन्यू कार में स्पोर्ट ट्रिम भी एड किया गया है

Hyundai Venue iMT Launched : कोरोना वायरस की वजह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर सफर करने से बचना चाह रहे हैं। ऐसे में कारों की डिमांड बढ़ गई है। कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन टैक्नोलॉजी के साथ कारें लॉन्च कर ही है। कार बनाने वाली कंपनी Hyundai ने अपनी पॉपुलर कार लॉन्च की है। वेन्यू (Venue) कार का आईएमटी गियरबॉक्स वर्जन लॉन्च किया। हुंडई वेन्यू के दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) क्लचलेस हैं। हुंडई वेन्यू के एसएक्स वेरिएंट के 1.0 लीटर पेट्रोल आईएमटी वर्जन की कीमत  9,99,990 रुपए है जबकि और एसएक्स (ओ) वेरिएंट के लिए 11,08,500 रुपए है। वेन्यू कार में स्पोर्ट ट्रिम भी एड किया गया है। इसके एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में भी यह टेक्नोलॉजी फिट की गई है। 

इन कार में गियर बदलने के लिए क्लच दबाने की जरूरत नहीं होगी। आईएमटी टेक्नोलॉजी में कार का मैकेनिज्म मैनुअल ट्रांसमिशन जैसा ही रहेगा। ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल होगा हुंडई की नई क्लच पेडल फ्री आईएमटी टेक्नोलॉजी के साथ कप्पा 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल बीएस6 इंजन रहेगा।

हुंडई वेन्यू की खासियतें

  1. हुंडई वेन्यू में एड किए गए नए स्पोर्ट ट्रिम में भी पैडल शिफ्टर्स टेक्नोलॉजी है। 
  2. इस ट्रिम में कप्पा 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल बीएस6 और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल बीएस6 इंजन दिया गया है।
  3. आईएमटी/7डीटीसी केवल पेट्रोल इंजन के साथ है।
  4. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। 
  5. हुंडई की आईएमटी टेक्नोलॉजी में इंटेंशन सेंसर, हाइड्रॉलिक एक्चुएटर और ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट के साथ ट्रांसमिशन गियर शिफ्ट लीवर का इस्तेमाल हुआ है।
  6. गियर बदलने पर टीसीयू को टीजीएस लीवर इटेंशन सेंसर से सिग्नल मिलता है। 
  7. क्लच ट्यूब के जरिए हाइड्रॉलिक प्रेशर कॉन्सेंट्रिक स्लेव सिलिंडर को जाता है। सीएससी इस प्रेशर का इस्तेमाल क्लच और प्रेशर प्लेट को कंट्रोल करने में करता है।
  8. वेन्यू स्पोर्ट ट्रिम में एक नया ड्युअल टोन टाइटन ग्रे कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक कलर की रूफ के साथ दिया गया है।
  9. इसमें फैंटम ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन के साथ पोलर व्हाइट ड्युअल टोन कलर भी है।

एस प्लस ट्रिम भी लॉन्च

  1. हुंडई ने वेन्यू का एक नया एस प्लस ट्रिम भी लॉन्च किया है।
  2. कप्पा 1.2 लीटर पेट्रोल बीएस 6 इंजन है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।
  3. नए वेरिएंट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, एलईडी टेल लैंप, एप्पल कार प्ले और एड्रॉयड ऑटो कने​क्टिविटी के साथ 20.32 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  4.  इसकी एक्स शोरूम कीमत 831900 रुपए हैं।  
अगली खबर