Jaguar ने भारत में इलेक्ट्रिक SUV I-Pace की शुरू की बुकिंग, 4.8 सेकेंड में चलेगी 100 kmph की रफ्तार से

ऑटो
भाषा
Updated Nov 04, 2020 | 14:12 IST

जगुवार लैंड रोवर इंडिया ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी जगुवार आई-पेस की बुकिंग शुरू की है। 4.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Jaguar electric SUV I-Pace booking started in India, will run 100 kmph in 4.8 seconds
इलेक्ट्रिक एसयूवी जगुआर आई-पेस 

नई दिल्ली : जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी जगुआर आई-पेस की बुकिंग शुरू की है। कंपनी ने बताया कि इस गाड़ी में 90 केडब्ल्यूएच की लिथियम आयन बैटरी है, जो अपने दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से 400 पीएस की शक्ति प्रदान करता है।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा कि हम जगुआर आई-पेस की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा शुरू करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। आई-पेस की 90 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी आठ साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है।

इसके साथ ही आई-पेस के पांच साल के सर्विस पैकेज के तहत जगुआर मौके पर सहायता उपलब्ध कराएगी। तीन संस्करणों में पेश की जाने वाली यह गाड़ी 4.8 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है।
 

अगली खबर