एक्टर कार्तिक आर्यन को तोहफे में मिली भारत की पहली मैक्लेरेन जीटी, होश उड़ा देगी कीमत

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 24, 2022 | 22:41 IST

Kartik Aaryan की हालिया फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 की सफलता पर T-Series के बॉस भूषण कुमार ने उन्हें बेहद महंगा गिफ्ट दिया है. ये देश की पहली Mclaren GT है जिसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये है, जानें और कौन सी कारें हैं इनके गैराज में...

Kartik Aaryan Gifted Indias First Mclaren GT
ये कार भारत की पहली मैक्लेरेन जीटी (Mclaren GT) है जिसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये है (Photo Credit: Kartik Aaryan Instagram) 
मुख्य बातें
  • एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला बेशकीमती तोहफा
  • भूषण कुमार ने गिफ्ट की मैक्लेरेन जीटी सुपरकार
  • 3.73 करोड़ कीमत वाली देश की पहली मैक्लेरेन जीटी

Actor Kartik Aaryan Gets India’s First Mclaren GT In Gift: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कार कलेक्शन में नई एंट्री की जानकारी दी है. ये कार भारत की पहली मैक्लेरेन जीटी (Mclaren GT) है जिसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये है. ये कार हालिया लॉन्च हुई मूवी भूल भुलैया 2 की सफलता पर टी-सीरीज के बॉस भूषण कुमार ने कार्तिक को तोहफे में दी है. भले ही मैक्लेरेन की ये कार आपको बेहद महंगी लग रही हो, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ये इस सुपरकार ब्रांड की सबसे सस्ती कार है.

3.2 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा रफ्तार

मैक्लेरेन के ग्राहकों को कस्टमाइजेशन के कई सारे विकल्प मिलते हैं. हालांकि इसका इंजन समान ही रहता है जो बेहद दमदार है. इस सुपरकार के साथ 4-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 611 बीएचपी ताकत और 630 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. सिर्फ 3.2 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 327 किमी/घंटा है.

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के पास लग्जरी कारों का जबरस्त कलेक्शन, इस वाली की कीमत है करीब दो करोड़ रुपए

गजब का है कार्तिक का कार कलेक्शन

कार्तिक को गिफ्ट में जो मैक्लेरेन जीटी मिली है वो ऑरेंज कलर की है और इसके अलॉय व्हील्स ग्लॉस ब्लैक शेड के हैं. इस नई नवेली सुपरकार के अलावा इस एक्टर के गैराज में और भी कई शानदार लग्जरी कारें मौजूद हैं. इनमें लैंबॉर्गिनी उरुस कैप्सूल एडिशन शामिल है जो उन्होंने ने खास इटली से भारत इंपोर्ट कराई थी. इनके अलावा बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मिनी कूपर और पॉर्श 718 बॉक्स्टर जैसी कारें भी इनके कलेक्शन का हिस्सा हैं.

अगली खबर