दिखने में कमाल और फीचर्स में धमाल ये नई मोटरसाइकिल, भारत में लॉन्च हुई Versys 650

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 29, 2022 | 10:00 IST

Kawasaki India ने 2022 Versys 650 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.36 लाख रुपये तय की गई है. नए अपडेटेड मॉडल के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं जिनके बाद ये बाइक बहुत एडवांस हो गई है.

2022 Kawasaki Versys 650 Launched In India
कंपनी ने इस बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7.36 लाख रुपये रखी है (Photo Credit: Kawasaki) 
मुख्य बातें
  • 2022 कावासाकी वर्सिस 650 भारत में लॉन्च
  • नए फीचर्स के साथ आई अपडेटेड बाइक
  • कीमत 7.36 लाख रुपये एक्सशोरूम, दिल्ली

2022 Kawasaki Versys 650 Launched In India: कावासाकी ने हाल ही में बीएस6 वाली निंजा 400 बाइक भारत में दोबारा लॉन्च की है और अब कंपनी ने नई 2022 कावासाकी वर्सिस 650 (Kawasaki Versys 650) की बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू कर दी है. कंपनी ने इस बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7.36 लाख रुपये रखी है और पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक की कीमत में 21,000 रुपये का इजाफा किया गया है. 2021 मॉडल कावासाकी वर्सिस 650 को कई सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, हालांकि नई मोटरसाइकिल में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है. मतलब सारे बदलाव कॉस्मैटिक हैं.

बाइक में क्या-क्या नया मिला

Kawasaki India ने 2022 वर्सिस 650 के साथ कई नए फीचर्स दिए हैं जिससे बाइक पहले से ज्यादा एडवांस हो गई है. यहां पैने स्प्लिट एलईडी हेडलाइट के साथ बदला हुआ अडज्स्टेबल वायजर दिया गया है, इसके साथ बाइक का चेहरा काफी खूबसूरत और स्पोर्टी हो गया है. बाइक के साथ नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ के जरिए मिली है. चलते-चलते भी इस बाइक पर आपका मोबाइल चार्ज हो जाएगा. बेहतर सेफ्टी के लिए यहां टू-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Suzuki ने भारत के लिए जारी किया बिल्कुल नई कटाना का टीजर, जल्द लॉन्च होगी बाइक

नहीं मिला कोई तकनीकी बदलाव

2022 कावासाकी वर्सिस के साथ पहले जैसा 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 66 बीएचपी ताकत और 61 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसके अलावा बाइक के सस्पेंशन, ब्रेक्स और व्हील्स भी पुराने मॉडल से लिए गए हैं. बाइक का अंडरबेली पैन अब दूसरी जगह पर लगाया गया है जिसके बाद इसके ट्विन एग्ज्हॉस्ट पाइप्स पूरी तरह दिखने लगे हैं. भारत में नई वर्सिस 650 का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660, होंडा सीबी500एक्स और सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी से होता आ रहा है.

अगली खबर