महिंद्रा की चुनिंदा कारों पर अगस्त 2022 में मिल रहे धाकड़ डिस्काउंट, जानें किनपर मिले ऑफर्स

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 09, 2022 | 11:07 IST

Mahindra ने अपनी चुनिंदा कारों पर अगस्त 2022 में तगड़े डिस्काउंट दिए हैं जिनमें 62,000 रुपये तक फायदा ग्रहकों मिल रहा है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं.

Mahindra Offering Big Discounts On Its Select Cars
Mahindra ने इस महीने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 62,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं (Image Credit: Twitter) 
मुख्य बातें
  • महिंद्रा की चुनिंदा कारों पर तगड़े डिस्काउंट
  • अगस्त 2022 में ग्राहकों को मिलेगा फायदा
  • अन्य कंपनियां भी दे रहीं कारों पर ऑफर्स

Mahindra Offers In August 2022: अगस्त में सभी बड़े वाहन निर्माताओं ने अपनी गाड़ियों में दमदार डिस्काउंट दिए हैं जिसमें अब महिंद्रा भी शामिल हो गई है. कंपनी ने इस महीने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 62,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं जिनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं. महिंद्रा के अलावा मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्यून्दे इंडिया और होंडा जैसी वाहन निर्माताओं ने अगस्त 2022 में अपनी कारों पर दमदार डिस्काउंट दिए हैं. बता दें कि अलग-अलग डीलरशिप और राज्यों के हिसाब से ऑफर्स में बदलाव हो सकते हैं. 

महिंद्रा एक्सयूवी300 

महिंद्रा एक्सयूवी300 के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी ने 23,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के अलावा 4,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही हैं. एसयूवी के डीजल वेरिएंट पर इन सभी डिस्काउंट को मिलाकर अलग से 500 रुपये कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें : ओ भाईसाहब! महिंद्रा बोलेरो का इलेक्ट्रिक अवतार भारत में बहुत जल्द किया जाएगा लॉन्च

महिंद्रा मराजो और बोलेरो निओ 

महिंद्रा मराजो पर कंपनी ने 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया है. बोलेरो निओ के साथ महिंद्रा ने 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,500 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी हैं. कंपनी ने इनके अलावा किसी अन्य कार पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया है. 

अगली खबर