नई दिल्ली: महिंद्रा ने पिछले साल कॉम्पैक्ट एसयूवी टीयूवी 300 का 9 सीटर वर्जन पिछले साल यानी साल 2018 में लॉन्च किया था। कंपनी एक बार फिर इस कार को नए रूप में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है, जो आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस कार को टेस्ट कर रही है।
सेमी अर्बन ग्राहकों को टार्गेट करके लॉन्च की गई महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस प्रमुख शहरों में ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर सकी, जिसके कारण इसकी बिक्री कम हुई। 9 सीटर ये एसयूवी अतिरिक्त थर्ड रो और दो अपोजिट फेस सीट के साथ आती है। इस कार को कंपनी टीयूवी 300 प्लेटफॉर्म पर ही विकसित किया है और इसके ज्यादातर पार्ट टीयूवी 300 से मिलते हैं।
नई टीयूवी 300 प्लस में नया फ्रंट स्टाइल देखने को मिल सकता है। जिसमें नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल और नए हेडलैम्प मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नए बदलाव टीयूवी 300 में नजर आने वाले अपडेट्स के अलग होंगे। इंटीरियर की बात करें तो महिंद्रा दूसरी रो में कैपटन सीट प्रदान कर सकती है और थर्ड रो को फ्रंट फेसिंग किया जा सकता है।
महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस फेसलिफ्ट 2.2 लीटर के डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी, जो 120 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है। कंपनी जल्द ही इस कार का बीएस 6 वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। बीएस 6 नॉर्म्स वाली टीयूवी 300 प्लस फेसलिफ्ट में कंपनी 2.2 लीटर का पेट्रोल इंजन प्रदान कर सकती है, जो 140 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करेगा। ये इंजन स्कॉर्पियो और अगले पीढ़ी की थॉर में भी देखने को मिल सकता है।