MG मोटर्स ने दिया ग्राहकों को झटका! महंगी हुईं Hector और Gloster

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Apr 07, 2022 | 19:16 IST

ब्रिटिश ऑटोमेकर MG Motors ने अपनी कुछ कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है। ये कारें Hector, Hector Plus और Gloster हैं। कीमतों में किए गए बदलाव के बाद ये कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो गईं हैं। वहीं, Astor और ZS EV की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

MG Hector
Photo Credit- MG Motor 
मुख्य बातें
  • MG Hector की कीमत में 20,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है
  • MG Hector Plus की कीमत में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है
  • MG Gloster की बात करें तो इसकी कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ाई गई है

ब्रिटिश ऑटोमेकर MG Motors ने अपनी कुछ कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है। ये कारें Hector, Hector Plus और Gloster हैं। कीमतों में किए गए बदलाव के बाद ये कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो गईं हैं। वहीं, Astor और ZS EV की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट बढ़ने और ग्लोबल सप्लाई चेन डिस्टर्ब होने की वजह से हुई है। MG मोटर्स के अलावा भी कई कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं। 

MG Hector की कीमत में 20,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। ये कार क्रोम सराउंडेड ब्लैक ग्रिल, LED हेडलाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs के साथ आती है। इसके केबिन में 5 सीट्स दिए गए हैं। साथ ही यहां इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, एबिएंट लाइटिंग और 10.39-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। ये SUV 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 141hp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें एक 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 168hp का पावर और 350Nm का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है। 

लॉन्च से पहले सामने आई Hyundai Creta Knight एडिशन की कीमत, यहां करें चेक

MG Hector Plus की कीमत में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ये SUV 6 या 7 सीट्स, एक 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, एक सनरूफ और 6 एयरबैग्स के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 141hp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी तरह डीजल इंजन 168hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

MG Gloster की बात करें तो इसकी कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। ये 6/7 सीटर कार 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, USB चार्जर्स, एक सनरूफ और 6 एयरबैग्स के साथ आती है। ये कार 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है। ये इंजन दो ट्यून्स में-  161hp/375Nm और 215hp/480Nm जनरेट करता है। 

Suzuki ने Avenis 125 स्कूटर का नया एडिशन किया लॉन्च, कीमत 86,500 रुपये

अब कितनी हो गई कीमत? 

MG Hector की कीमत अब 14.15 लाख रुपये से शुरू होकर 20.11 लाख रुपये तक, MG Hector Plus की कीमत 16.15-20.75 लाख रुपये तक और Gloster की कीमत अब 31.5 लाख रुपये से 39.5 लाख रुपये तक हो गई है। ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं। 

अगली खबर