Musk ने दी Tesla कर्मचारियों को धमकी- ऑफिस आएं या छोड़ दें नौकरी

ऑटो
आईएएनएस
Updated Jun 01, 2022 | 21:15 IST

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे हर सप्ताह 40 घंटे ऑफिस में बितायें और उनके ऐसा नहीं करने पर यह माना जायेगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे हर सप्ताह 40 घंटे ऑफिस में बितायें और उनके ऐसा नहीं करने पर यह माना जायेगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को इस संबंध में कई ईमेल भेजे हैं और उन्होंने ट्वीटर पर भी यह स्वीकार किया है कि उन्होंने कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा है। मस्क ने ट्वीट किया है कि अगर किसी कर्मचारी को कंपनी की नीति नहीं पसंद है तो वह टेस्ला छोड़ सकता है।

मस्क ने रिमोर्ट वर्क कराने वाली अन्य कंपनियों पर तंज करते हुए कहा है कि अन्य कंपनियां कर्मचारियों को यह सुविधा दे रही हैं लेकिन इन कंपनियों ने कब अपना नया उत्पाद लॉन्च किया था।

उन्होंने कहा है कि टेस्ला में सभी कर्मचारियों को कम से कम 40 घंटे ऑफिस में बिताने जरूरी हैं। अगर कोई ऑफिस नहंी आयेगा तो ऐसा माना जाएगा कि उसने इस्तीफा दे दिया है।

मस्क ने कहा,'' कर्मचारी जितने वरिष्ठ हों, उनकी उपस्थिति उतनी ही जरूरी होती है। इसी वजह से मैं कारखाने में इतनी अधिक देर तक रहता हूं। मैं इतना अधिक कारखाने में रहता हूं कि मुझे सब लोग अपने साथ काम करता पायें। अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो जाती। ''

उन्होंने कहा कि टेस्ला वाहन निर्मित करती है और यह काम फोन पर पूरा हो सकता है। इसके लिए कर्मचारी की मौजूदगी जरूरी है।
 

अगली खबर