बेहद अलग अंदाज में आ रही है नई Scorpio, जानें क्या कुछ होगा नया?

इंडियन मैन्युफैक्चरर Mahindra ने जानकारी दी है कि नेक्स्ट जनरेशन Scorpio भारतीय बाजार में 27 जून को डेब्यू करेगी। नई SUV Mahindra Scorpio-N नाम से आएगी। ये कंपनी के लाइनअप में मौजूदा Scorpio के ऊपर प्लेस होगी।

2022 Scorpio
Photo Credit- Mahindra  
मुख्य बातें
  • नेक्स्ट जनरेशन Scorpio भारतीय बाजार में 27 जून को डेब्यू करेगी
  • नई SUV Mahindra Scorpio-N नाम से आएगी
  • नई Scorpio का लुक पुराने मॉडल से काफी अलग होगा

इंडियन मैन्युफैक्चरर Mahindra ने जानकारी दी है कि नेक्स्ट जनरेशन Scorpio भारतीय बाजार में 27 जून को डेब्यू करेगी। नई SUV Mahindra Scorpio-N नाम से आएगी। ये कंपनी के लाइनअप में मौजूदा Scorpio के ऊपर प्लेस होगी। 

डिजाइन

नई Scorpio का लुक पुराने मॉडल से काफी अलग होगा। कंपनी फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो के फ्रंट में नए एलिमेंट्स ऐड करेगी। यहां फ्रंट में क्रोम अंडरलाइनिंग के साथ डबल बैरल हेडलाइट मौजूद होंगे। साथ ही इसमें 18 इंच वाले नए व्हील्स भी हो सकते हैं। 2022 Scorpio SUV की अब तक जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनसे पता चला है कि इसके रियर में नया टेलगेट होगा। 

Toyota Fortuner को टक्कर देने भारत में लॉन्च हुई ये धाकड़ SUV, जानें कीमत-फीचर्स

इंटीरियर 

नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। कुछ लीक्ड तस्वीरों से ये भी पता चला है कि नई स्कॉर्पियो में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। साथ ही यहां स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी होंगे। 

फीचर 

न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो SUV में मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 8-इंच डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी, 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूह होंगे। 

Uber से सफर करना अब पड़ेगा महंगा, ये है वजह

इंजन 

2022 Scorpio में मौजूदा 2.0-लीटर mStallion फोर-सिलिंडर पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk फोर सिलिंडर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। इन्हीं इंजन का इस्तेमाल Thar और XUV700 में भी किया गया है। इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT दिया जा सकता है। इसमें 4X4 का ऑप्शन भी होगा।

अगली खबर