वित्त वर्ष 2020-21 में यात्री वाहनों की बिक्री में हुई गिरावट, इंडस्ट्री को काफी नुकसान

ऑटो
भाषा
Updated Apr 12, 2021 | 18:10 IST

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट हुई। उद्योग को कोविड महामारी से काफी नुकसान पहुंचा।

Passenger vehicle sales fall in FY 2020-21, industry suffers huge losses
यात्री वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट 

नई दिल्ली : वाहन उद्योग के संगठन सिआम ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत घट गई। सिआम ने बताया कि पहले ही संरचनात्मक मंदी से जूझ रहे उद्योग को कोविड महामारी से काफी नुकसान पहुंचा।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में यात्री वाहनों की बिक्री 2.24 प्रतिशत घटकर 27,11,457 इकाई रह गई, जो इससे एक साल पहले 27,73,519 इकाई थी।

सिआम ने बताया कि इसी तरह कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 13.9 प्रतिशत घटकर 1,51,19,387 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 1,74,16,433 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 20.77 प्रतिशत घटकर 5,68,559 इकाई रह गई। इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री में 66.06 प्रतिशत की गिरावट हुई।

सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि गहरी संरचनात्मक मंदी से पहले ही जूझ रहे उद्योग को कोविड-19 के प्रकोप से भी नुकसान उठाना पड़ा, जिससे वाहन खंड कई साल पीछे चला गया है। यहां से सुधार के लिए सभी हितधारकों के प्रयासों और वक्त की जरूरत होगी।

अगली खबर