Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का रिवर्स मोड हुआ 'Fail', बुजुर्ग का टूटा हाथ, सिर पर लगे 10 टांके

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated May 14, 2022 | 17:16 IST

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एक घटना सामने आई है। एक राइडर ने ये दावा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के रिवर्स मोड पर फुल स्पीड में चलने की वजह से उन्हें चोट आई है। गौर करने वाली बात ये है कि ओला के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro के साथ पहले भी ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं।

Ola Electric Scooter
Photo Credit- Ola 
मुख्य बातें
  • ये घटना जोधपुर में एक 65 साल के बुजुर्ग के साथ हुई है
  • बुजुर्ग अपने बेटे पल्लव माहेश्वरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला रहे थे
  • उनके पिता के सिर पर 10 टांके लगे हैं और बायां हाथ टूट गया है

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एक घटना सामने आई है। एक राइडर ने ये दावा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के रिवर्स मोड पर फुल स्पीड में चलने की वजह से उन्हें चोट आई है। गौर करने वाली बात ये है कि ओला के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro के साथ पहले भी ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं। 

ये घटना जोधपुर में एक 65 साल के बुजुर्ग के साथ हुई है। बुजुर्ग अपने बेटे पल्लव माहेश्वरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला रहे थे। पल्लव पिछले साल ही भारत लौटे हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए पल्लव ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पिता को इस घटना में गंभीर चोटे आईं हैं। 

पल्लव ने लिंक्डइन पर ओला को संबोधित करते हुए लिखा है कि उनके पिता 65 की उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं और वे ओला की इलेक्ट्रिक व्हीकल को इस्तेमाल करने के लिए भी काफी उत्सुक थे। लेकिन, आपके खराब तरीके से टेस्ट किए गए स्कूटर की वजह से उनका ये हाल हुआ है। वे केवल स्कूटर को घर के अंदर लाकर पार्क कर रहे थे। इस बीच घटन की वजह से उनका सिर एक दीवार से टकरा गया। 

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि उनके पिता के सिर पर 10 टांके लगे हैं और बायां हाथ टूट गया है। मैं पिछले साल ही अपने पेरेंट्स की देखभाल के लिए भारत लौटा हूं। आपकी जैसी कंपनियों को सपोर्ट करने के लिए मैंने पहले दिन ही स्कूटर को बुक किया था। लेकिन, सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। 

रिवर्स मोड को लेकर आपको कई शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं। लेकिन, आपने अभी तक इस बारे में कोई फिक्स डिक्लेयर किया है ना ही कोई रिकॉल किया है। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आगे ये सुनिश्चित करें कि आपकी वजह से किसी और को तकलीफ ना हो।  

आपको बता दें ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तकनीकी खामियों को लेकर पहले भी कुछ ग्राहकों द्वारा शिकायत की जा चुकी हैं। 

अगली खबर