Royal Enfield की ये धांसू बाइक हुई भारत में लॉन्च, शानदार है लुक

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Mar 16, 2022 | 11:55 IST

इंडियन मोटरसाइकल मैन्युफैक्चरर Royal Enfield ने Scram 411 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Royal Enfield Scram 411 के लिए शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये से लेकर 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है।

Royal Enfield Scram 411
Photo Credit- Royal Enfield  
मुख्य बातें
  • इस बाइक में हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रेडल फ्रेम दिया गया है
  • Royal Enfield Scram 411 का व्हीलबेस 1,455mm का है
  • इसके फ्रंट में 19-इंच व्हील और रियर में 17-इंच व्हील दिया गया है

इंडियन मोटरसाइकल मैन्युफैक्चरर Royal Enfield ने Scram 411 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Royal Enfield Scram 411 के लिए शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये से लेकर 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। 

Royal Enfield Scram 411 के हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकल पर बेस्ड है। नई बाइक के काफी मैकेनिकल पार्ट्स हिमालयन एडवेंचर से मिलते हैं। इस बाइक में 411cc SOHC सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये 24.3bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

Toyota की ये नई कार हुई भारत में लॉन्च, कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू, जानें माइलेज

इस बाइक में हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रेडल फ्रेम दिया गया है और 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मौजूद है जो 190mm का ट्रैवल ऑफर करता है। वहीं, रियर में एक मोनो-शॉक दिया गया है जो 180mm का व्हील ट्रैवल ऑफर करता है। इसके फ्रंट में 19-इंच व्हील और रियर में 17-इंच व्हील दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300mm डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन के साथ 240mm डिस्क ब्रेक मौजूद है। 

चुनौतियों का सामना कर रहा है ऑटो सेक्टर, फरवरी में कम हुई गाड़ियों की आपूर्ति

Royal Enfield Scram 411 का व्हीलबेस 1,455mm का है और इसकी सीट हाइट 795mm है। ये बाइक 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। ये बाइक करीब 15 लीटर तक पेट्रोल कैरी कर सकती है। इसे 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

अगली खबर