मार्च के महीने में Tata Harrier, Safari और Nexon पर करें 85,000 रुपये तक की बचत

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Mar 05, 2022 | 20:12 IST

Tata मोटर्स मार्च के महीने में अपनी कारों और SUV मॉडल्स पर डिस्काउंट और बेनिफिट्स दे रहा है। Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और Safari जैसे मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।

Tata Harrier
Photo Credit- Tata Motors 
मुख्य बातें
  • Harrier सिंगल 2.0-लीटर इंजन में आती है
  • Tata Tigor 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है
  • Tata Tiago पर 30,000 रुपये तक की बचत आप कर सकते हैं

Tata मोटर्स मार्च के महीने में अपनी कारों और SUV मॉडल्स पर डिस्काउंट और बेनिफिट्स दे रहा है। Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और Safari जैसे मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। ये बेनिफिट्स MY2021 और MY2022 दोनों ही मॉडल्स पर उपलब्ध है। हालांकि,  MY2021 पर ज्यादा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। 

Tata Harrier

Harrier सिंगल 2.0-लीटर इंजन में आती है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमौटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस कार पर 85,000 रुपये तक की बचत ग्राहक कर सकते हैं। Harrier के 2021 मॉडल पर 60,000 रुपये (20 हजार कैश डिस्काउंट) तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वहीं, 2022 मॉडल्स पर केवल 40,000 रुपये तक एक्सचेंज बेनिफिट्स ही दिए जा रहे हैं। Harrier पर 25,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। 

Maruti Suzuki Swift, Dzire और WagonR पर उठाएं 41 हजार तक की छूट का फायदा

Tata Safari

टाटा के रेंज की ये फ्लैगशिप SUV है। इसमें Harrier की तरह 2.0-लीटर डीजल इंजन ही मिलता है। साथ ही सेम गियरबॉक्स भी मिलते हैं। ये कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन में आती है। इसके भी 2021 मॉडल्स पर ग्राहक 60,000 रुपये तक और 2022 मॉडल्स पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, यहां कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 

Tata Tigor

ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। ग्राहक इसके 2021 मॉडल्स पर 25,000 रुपये तक और 2022 मॉडल्स पर 20,000 रुपये तक बेनिफिट्स पा सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को यहां 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

जानें कारों में मिलने वाला 360 डिग्री कैमरा सेटअप क्या है और ये कैसे काम करता है?

इसी तरह आपको बता दें Tata Tiago पर 30,000 रुपये तक, Tata Nexon पर 25,000 रुपये तक और Tata Altroz पर 10,000 रुपये तक की बचत ग्राहक कर सकते हैं। ऑफर्स की जानकारी ऑटोकार इंडिया से ली गई है। साथ ही आपको बता दें ऑफर्स में अलग-अलग शहर और स्टॉक के हिसाब से बदलाव संभव है। 

अगली खबर