Skoda जल्द भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 510 KM तक

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 09, 2022 | 12:44 IST

Skoda Auto India अगले साल तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने वाली है जो संभवतः ऑटो एक्सपो 2023 में नजर आएगी. सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 510 किमी तक चलाया जा सकता है.

Skoda To Launch Enyaq iV Electric Crossover In India
कंपनी की ओर से 2023 तक इसे भारत में लॉन्च करने की पुष्टि पहले ही कर दी गई है (Image Credit: Top Gear) 
मुख्य बातें
  • स्कोडा जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर
  • भारत में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगी
  • सिंगल चार्ज में 510 KM तक रेंज देगी Enyaq iV

Skoda First Electric Car In India: स्कोडा ऑटो इंडिया अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन भारत में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. कंपनी अगले साल तक यानी संभावित रूप से ऑटो एक्सपो 2023 में स्कोडा एनयाक iV इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर पेश करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान हाल में देखा गया है जो पुणे के नजदीक स्कोडा फैसिलिटी के पास नजर आई है. ये कार बिना किसी स्टिकर के दिखी है जिससे इसके लुक की जानकारी साफ तौर पर सामने आ गई है. कंपनी की ओर से 2023 तक इसे भारत में लॉन्च करने की पुष्टि पहले ही कर दी गई है. 

प्रीमियम रेंज में आएगी नई एनयाक iV 

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने कहा था कि हम भारत में अगले साल तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे, लेकिन ये प्रीमियम सेगमेंट की होगी जिसकी वजह एफबीयू टैक्स होंगे. इससे हमें मार्केट की जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी. भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला किआ ईवी6 और ह्यून्दे आयोनिक 5 जैसी कारों से होगा. 

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन बनेगी एक SUV! जानें कबतक भारत में होगी लॉन्च

सिंगल चार्ज में 510 किमी तक रेंज 

स्कोडा एनयाक के साथ कई बैटरी विकल्प मिलेंगे. यहां 55 किलोवाट-आवर बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 340 किमी तक रेंज देगा, वहीं 62 किलोवाट-आवर बैटरी पैक की मदद से कार एक फुल चार्ज में 390 किमी तक चलाई जा सकेगी. इनके बाद 82 किलोवाट-आवर बैटरी पैक भी मिलेगा जो एक चार्ज में 510 किमी तक रेंज देता है. ग्लोबल मार्केट में पहले ही ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च हो चुकी है जो 5 वेरिएंट्स में पेश की गई है, इनमें तीन रियर व्हील ड्राइव और दो फोर-व्हील ड्राइव शामिल हैं. 

अगली खबर