खुशखबरी! लॉकडाउन के बीच मई महीने में सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री में 18.6% का इजाफा

ऑटो
भाषा
Updated Jun 03, 2020 | 19:19 IST

Sonalika tractor sales up : लॉकडाउन के बीच सभी गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट हुई है जबकि सोनालिका ट्रैक्टर बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।

Sonalika tractor sales up 18.6% in May amid lockdown
सोनालिका टैक्टर (तस्वीर-sonalika.com) 
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन के बीच सोनालिका ट्रैक्टर बिक्री में बढ़ोतरी हुई है
  • इस साल मई महीने में  9,177 ट्रैक्टर बिक्री हुई
  • मई 2019 में कंपनी ने 7,737 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी

नई दिल्ली : ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका समूह की ट्रैक्टर बिक्री मई महीने में 18.6 प्रतिशत बढ़कर 9,177 इकाई हो गयी। मई 2019 में कंपनी ने 7,737 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने चैनल भागीदारों, ग्राहकों और समुदाय के साथ गठबंधन को बढ़ाने के लिए किए गए उपायों के कारण चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद अच्छा विकास करने में सफल रही है।

कंपनी के आगे के कामकाज संबंधी परिदृश्य के बारे में उन्होंने कहा कि किसान धारणाओं के सकारात्मक बने रहने के साथ, जून के महीने में इस उद्योग की डिलिवरी में लगभग 10 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है। मशीनीकरण के प्रति किसानों की बढ़ती प्राथमिकता के साथ, हम न केवल घरेलू बाजार में बल्कि निर्यात बाजारों में भी मांग बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।

अगली खबर