TATA कारों पर इस महीने मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कौन-कौन से मॉडल्स पर ऑफर्स

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 03, 2022 | 14:05 IST

Tata Motors ने अपनी चुनिंदा कारों पर अगस्त 2022 में जोरदार ऑफर्स मुहैया कराए हैं. कंपनी ने 40,000 रुपये तक के ये डिस्काउंट टाटा टिआगो, टिगोर, हैरियर और सफारी पर दिए हैं जिनका फायदा ग्राहक 31 अगस्त तक उठा सकते हैं.

Tata Motors Offering Big Discounts In August 2022
40,000 रुपये तक दिए गए ये ऑफर्स टाटा टिआगो, टिगोर, हैरियर और सफारी पर दिए गए हैं (Image Credit: Times Now) 
मुख्य बातें
  • अगस्त में टाटा कारों पर जोरदार ऑफर्स
  • 40,000 रुपये तक फायदा उठा सकते हैं
  • टिअगो, टिगोर, हैरियर, सफारी और नैक्सॉन

Tata Car Discounts: बीते कुछ महीनों में टाटा मोटर्स ने बिक्री के मामले में बड़ा इजाफा दर्ज किया है और इस बिक्री के इस आंकड़े और आगे ले जाने के लिए टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 में अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं. 40,000 रुपये तक दिए गए ये ऑफर्स टाटा टिआगो, टिगोर, हैरियर और सफारी पर दिए गए हैं. ग्राहकों को 31 अगस्त तक ही इन ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है. बता दें कि टाटा कंपनी ने हाल ही में अपने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत बढ़ाई है, ऐसे में अगर आप इसी महीने टाटा की नई कार खरीदते हैं तो आपको ये डील काफी सस्ती पड़ने वाली है. 

टाटा सफारी और हैरियर 

टाटा सफारी पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. दूसरी तरह टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी ने 40,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया है. इसके अलावा ग्राहकों को 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा. 

टाटा टिआगो 

टाटा की सबसे सस्ती हैचबैक टिआगो के एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं 20,000 रुपये तक लाभ एक्सजैड वेरिएंट पर मिला है. टाटा टिआगो सीएनजी पर कंपनी ने कोई लाभ नहीं दिया है. कार के पेट्रोल वेरिएंट पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा. 

ये भी पढ़ें : Tata Tiago NRG XT वेरिएंट का नया टीजर जारी, 4 अगस्त 2022 को होगा लॉन्च

टाटा टिगोर और नैक्सॉन 

टाटा टिगोर एक्सई और एक्सएम वेरिएंट्स पर 10,000 एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं इसके एक्सजैड और उससे महंगे वेरिएंट्स पर कुल 20,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं. सीएनजी वेरिएंट पर कोई लाभ नहीं मिला है, वहीं कार के पेट्रोल वेरिएंट पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा. नैक्सॉन के साथ सिर्फ कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिला है जो पेट्रोल वेरिएंट के लिए 3,000 रुपये तक, और डीजल वेरिएंट के लिए 5,000 रुपये तक है. 

अगली खबर