Tata की लेटेस्ट माइ्क्रो SUV Punch की कीमत में हुआ बदलाव, ये वेरिएंट हुआ सस्ता

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Jan 21, 2022 | 18:31 IST

Tata Motors ने Tata Punch माइक्रो SUV की कीमत में बदलाव किया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है। यानी इस कार का बेस Pure वेरिएंट अब 15,000 रुपये तक महंगा कर दिया गया है।

Tata Punch
Photo Credit- Tata 
मुख्य बातें
  • Tata Motors ने Tata Punch माइक्रो SUV की कीमत में बदलाव किया है
  • Tata Punch के टॉप Creative वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये तक कम कर दी गई है
  • Accomplish AMT में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है

Tata Motors ने Tata Punch माइक्रो SUV की कीमत में बदलाव किया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है। यानी इस कार का बेस Pure वेरिएंट अब 15,000 रुपये तक महंगा कर दिया गया है। हालांकि, इस बदलाव के तहत कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। 

Tata Punch के टॉप Creative वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये तक कम कर दी गई है। इस वेरिएंट की कीमत अब 8.38 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की है। वहीं, इस वेरिएंट के AMT मॉडल की कीमत 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसी तरह कार के Adventure, Adventure AMT और Accomplish AMT में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, Accomplish वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। 

Honda की इस 125cc बाइक ने बनाया रिकॉर्ड, 16 साल में 1 करोड़ भारतीयों ने खरीदा

Tata Punch के बारे में बात करें तो ये टाटा मोटर्स की लेटेस्ट माइक्रो SUV है। इसे ग्लोबल NCAP के द्वारा एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग भी मिली है। फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 7-इंच Harman टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Tata Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत

नई टाटा पंच में Dynapro Technology के साथ 3-cylinder 1.2L Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, ये इंजन 6,000 rpm पर 84.48bhp का पावर और 3,300 rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है। 

अगली खबर