कारखानों में पहुंचा कोरोना वायरस, Hyundai के इस प्लांट में 3 कर्मचारी पॉजिटिव

ऑटो
भाषा
Updated May 24, 2020 | 16:57 IST

देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। यह अब कारखानों में प्रवेश कर गया है। Hyundai मोटर इंडिया के तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं।

Three employees of Hyundai's Chennai plant were found infected with Covid-19
Hyundai के इस प्लांट में 3 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव 
मुख्य बातें
  • हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के चेन्नई कारखाने के तीन कर्मचारियों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए
  • चेन्नई के पास इरुंगट्टुकोट्टई में स्थित इस प्लांट का परिचालन आठ मई को फिर से शुरू किया था
  • मारुति के मानेसर कारखाने के एक कर्मचारी को इसी वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई

नई दिल्ली : हुंदै (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने रविवार को कहा कि उसके चेन्नई कारखाने के तीन कर्मचारियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। मारुति के मानेसर कारखाने के एक कर्मचारी को इसी वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट के एक दिन बाद यह रिपोर्ट आयी है। कोराना वायरस संक्रमण से जुड़ी पाबंदियों में ढील के बाद कंपनी ने चेन्नई के पास इरुंगट्टुकोट्टई में स्थित इस संयंत्र का परिचालन आठ मई को फिर से शुरू किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमारे संयंत्र के परिचालन फिर शुरू होने के पहले सप्ताह में तीन कर्मचारियों में खांसी और सर्दी के हल्के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद उन्हें परीक्षण के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ टीम से मिलने को कहा गया। जांच में उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया और उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधायें दी गयीं।

कंपनी ने कहा कि तीनों कर्मचारी तेजी से ठीक हो रहे हैं और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आवश्यक जानकारी साझा की गयी है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, इन तीन कर्मचारियों के संपर्क में आये लोगों को पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा था कि उसके मनेसर स्थित विनिर्माण संयंत्र के एक कर्मचारी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

अगली खबर