ये हैं साल 2021 में लॉन्च हुईं टॉप 5 बजट फ्रेंडली कारें, देखें लिस्ट

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Dec 21, 2021 | 18:47 IST

इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए साल 2020 BS6 एमिशन नॉर्म्स आने और कोरोना महामारी के चलते कुछ खास नहीं रहा था। पिछले साल कार कंपनियों ने भी नई लॉन्चिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि, साल 2021 में रिकवरी का साइन दिखाई दिया। इस साल कई SUV से लेकर कई फीचर पैक्स कार्स लॉन्च हुईं।

Tata Punch
Photo Credit- Tata  
मुख्य बातें
  • पिछले साल कार कंपनियों ने नई लॉन्चिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी
  • हालांकि, साल 2021 में रिकवरी का साइन दिखाई दिया
  • दिया। इस साल कई SUV से लेकर कई फीचर पैक्स कार्स लॉन्च हुईं

इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए साल 2020 BS6 एमिशन नॉर्म्स आने और कोरोना महामारी के चलते कुछ खास नहीं रहा था। पिछले साल कार कंपनियों ने भी नई लॉन्चिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि, साल 2021 में रिकवरी का साइन दिखाई दिया। इस साल कई SUV से लेकर कई फीचर पैक्स कार्स लॉन्च हुईं। फिलहाल हम यहां आपको इस साल लॉन्च हुईं टॉप 5 बजट फ्रेंडसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Renault Kiger

Renault ने इस साल फरवरी में नई Kiger के साथ सब-कॉमपैक्ट SUV सेगमेंट में कदम रखा था। लॉन्च के वक्त ये कार सबसे सस्ती सब-फोर मीटर SUV थी। Kiger अभी भी अच्छा वैल्यु-फॉर-मनी ऑफर करती है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड (एनर्जी) इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। 

Royal Enfield ने वापस बुलाई अपनी ये बाइक, ब्रेकिंग से जुड़ी दिक्कत आई सामने, कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं?

Maruti Suzuki Swift facelift

इसे भी इस साल फरवरी में ही लॉन्च किया गया था। इसमें कई अपग्रेड्स के साथ नया इंजन भी दिया गया है। कंपनी ने 1.2-लीटर इंजन को Baleno और Dzire में मिलने वाले Dualjet VVT पेट्रोल इंजन के साथ रिप्लेस किया था। ये इंजन 88 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नए इंजन के साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड के साथ इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 4.2-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

2021 Renault Kwid

इसे इस साल सिंतबर में लॉन्च किया गया था। इस नई कार में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयर बैग्स दिए गए हैं। साथ ही Climber वेरिएंट के लिए डुअल-टोन कलर स्कीम भी दिया गया है। साथ ही इलेक्ट्रिक आउटसाइड रियरव्यू मिरर और नाइट IRVM जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 0.8-litre और 1.0-litre वाले दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। 

Tata Punch

ये कंपनी की एंट्री-लेवल SUV है और इसे इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस कार में काफी आक्रामक कीमत में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात ये है कि ये कार NCAP से सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटेड है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 85 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, Harman Kardon साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक AC जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। 

Royal Enfield की एडवेंचर बाइक को भारत में टक्कर देने लॉन्च हुआ Benelli का ये नया मॉडल

2021 Maruti Suzuki Celerio

इस कार इस साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इस नए अवतार में हैचबैक को नई स्टायलिंग, ज्यादा केबिन स्पेस और नया इंजन दिया गया है। इसमें डुअल VVT के साथ K10C 1.0-लीटर, थ्री-सिलिंडर डुअल-जेट इंजन दिया गया है। ये इंजन 66 bhp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, की-लेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और इलेट्रिकली-फोल्डेबल ORVMs जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

अगली खबर