लीडर्स की पहली पसंद टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर वेरिएंट हुआ लॉन्च, दिखने में ज्यादा तगड़ी

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 04, 2022 | 14:54 IST

Toyota ने थाईलैंड में Fortuner SUV का नया Leader Variant लॉन्च किया है जो इसका टॉप मॉडल बनकर सामने आया है. कंपनी भारतीय मार्केट में भी जल्द इसे लॉन्च कर सकती है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

New Toyota Fortuner Leader Launched In Thailand
फेसलिफ्ट SUV को कई सारे बदलावों और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है (Image Credit: Toyota Motors) 
मुख्य बातें
  • टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर वेरिएंट हुआ लॉन्च
  • SUV का टॉप मॉडल बनकर सामने आया
  • भारत में भी जल्द किया जा सकता है लॉन्च

Toyota Fortuner New Leader Variant Launched: टोयोटा मोटर ने अपडेटेड 2022 फॉर्च्यूनर SUV थाईलैंड में लॉन्च कर दी है जो भारत में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसका नाम फॉर्च्यूनर लीडर है और ये SUV का टॉप मॉडल बनकर सामने आया है. स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट SUV को कई सारे बदलावों और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. फॉर्च्यूनर बाहरी हिस्से में कई बदलाव हुए हैं, वहीं केबिन में कई आरामदायक फीचर्स के साथ नए सेफ्टी फीचर्स भी इस टॉप मॉडल में मिले हैं. 

दिखने में पहले से ज्यादा खूबसूरत 

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर के साथ दूसरी डिजाइन की ग्रिल के साथ अगले और पिछले हिस्से में नए बंपर, ब्लैक रियर डोर ट्रिम, ब्लैक साइड स्टेप्स, नए 18-इंच अलॉय व्हील्स के अलावा बाहरी हिस्से में अन्य कई बदलाव किए गए हैं. नए टॉप वेरिएंट को एलईडी हेडलाइट्स में ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ कंट्रोल के साथ फॉलो मी होम, ऑटोमैटिक हाई-लो बीम अडजस्टमेंट फीचर्स दिए गए हैं. साइड मिरर्स में इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फीचर दिया गया है जो टेलगेट पर भी मिला है. SUV 6 नए रंगों में पेश की गई है. 

जोरदार फीचर्स से लैस है फॉर्च्यूनर लीडर 

केबिन में अब ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर कंडिशनिंग फिल्टर दिए गए हैं. SUV के साथ पहले जैसा 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिला है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, टोयोटा कनेक्ट कनेक्टिविटी सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स को सपोर्ट करता है. सेफ्टी पर नजर डालें तो यहां ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और 6 जोजिशन पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें : 10 लाख घरों में जगह बना चुकी गाहकों की चहेती Innova Crysta MPV, जानें कितनी है खास

कितना दमदार है नई SUV का इंजन 

नई फॉर्च्यूनर लीडर के हुड में टोयोटा ने 2.4-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जो 3,400 आरपीएम पर 150 हॉर्सपावर और 1,600-2,000 आरपीएम पर 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. टोयोटा की ये SUV 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में बेची जा रही है. नई फॉर्च्यूनर लीडर को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

अगली खबर